ETV News 24
Other

रोहतास में काले हिरण की गोली मारकर हत्या, पुलिस पर लगा शिकार करने का आरोप

डेहरी (रोहतास )

काले हिरण के शिकार से एक बार फिर सनसनी फैल गई है। बिहार के रोहतास जिले के बघैला थाना क्षेत्र के पडरिया गांव के पास संदिग्ध हालत में बुधवार को शाम हिरण का मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। हिरण के शिकार का आरोप किसी फिल्म अभिनेता पर नहीं, बल्कि पुलिस पर ही लगा है। हिरण को गोली मारने के बाद उसका सिंग को भी काट लिया गया है।
खबर सामने आने के बाद से प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। स्थानीय ग्रामीणों ने चालक को पकड़ कर पिटाई भी की तथा उसका आइकार्ड को वायरल कर दिया। इतना ही नहीं घटना का भी ग्रामीणों द्वारा वीडियो को वायरल कर दिया गया। विडियो पूरे जिले में तेजी से फेल गया । वहीं ग्रामीणों का आरोप है की हिरण का शिकार बघैला थाना में पदस्थापित चालक नीरज दुबे ने किया है। बताते चलें कि हिरण की मौत प्रशासनिक व्यवस्था पर बहुत बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।
मृत हिरण के गर्दन के पास एवं पिछले हिस्से में घाव का निशान है।जो इस बीडीओ में देख सकते है हालांकि अब तक पुष्टि नहीं हो पाई है कि हिरण का मौत कैसे हुई है। थानाध्यक्ष कुंजन कुमार ने बताया कि हिरण का मृत्यु कैसे हुई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कुछ कहा जा सकता है। पुलिस मामले को छानबीन कर रही है

Related posts

सी ए ए और एन आर से के खिलाफ पुतला दहन

admin

युवा स्ट्रगल कमिटी के द्वारा मसौढ़ी नगर परिषद के महिला सफाईकर्मियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया

admin

कोविड 19 व लाॅक डाउन के चलते एक भी गरीब असहाय परिवार भूखा न सोए इसलिए समाजवादी पार्टी पूर्व लोकसभा प्रत्याशी शकील अहमद द्वारा रसद सामाग्री का वितरण का कार्य जोरों पर

admin

Leave a Comment