ETV News 24
Other

कोविड 19 व लाॅक डाउन के चलते एक भी गरीब असहाय परिवार भूखा न सोए इसलिए समाजवादी पार्टी पूर्व लोकसभा प्रत्याशी शकील अहमद द्वारा रसद सामाग्री का वितरण का कार्य जोरों पर

उत्तर प्रदेश सुल्तानपुर

यूपी हेड – (etv न्यूज 24) वागीश कुमार

सुल्तानपुर – गभडिया स्थित पेट्रोल पंप से भी जरूरतमंदों को दी जा रही हैं खाद्य सामाग्री हाजी शब्बीर अहमद,कसीर अहमद,समीर अहमद डाँ,शहबान और वकार सिद्दीकी गांव-गांव पहुँचा रहें दैनिक जरूरत की सामाग्रियां कोविड 19: महामारी के दौरान चल रहे लांकडाउन में बाजार,हाट के साथ ही लोगों के रोजगार भी बंद चल रहें हैं । ऐसे मे समस्या पेट भरने की हैं । दैनिक कामगारों की आर्थिक स्थितियां भी चरमरा गई हैं ।कोरोना महामारी से बचने और भूख मिटाने का लोगों के सिर पर बडा संकट खड़ा हो गया हैं । इन समस्याओं से निपटने के लिए जिले के कुछ समाजसेवियों ने लोगों की मुश्किलों को आसान बनाने की कवायद महामारी के शुरवात से अबतक जारी रखी हैं ।उसमें एक बडा नाम आता हैं ।पूर्व लोकसभा प्रत्याशी शकील अहमद का जिन्होंने सहयोग करने का जो अभियान चलाया हैं ।उसमें वो सिर्फ अकेले नही बल्कि उनके बडे भाई हाजी शब्बीर अहमद के साथ ही छोटे भाईयों में कसीर अहमद,समीर अहमद,डाँ,शहबान के अलावा भी परिजन शामिल हैं ।पूर्व लोकसभा प्रत्याशी शकील अहमद व उनके परिजनों के द्वारा अबतक हजारों जरूरतमंदों को मदद पहुँचाई गई हैं ।और ये सिलसिला ब-दस्तूर जारी भी हैं ।बीते बुद्धवार को 240परिवारों को पूर्व लोकसभा प्रत्याशी शकील अहमद ने रोजा इफ्तार के सामान के साथ ही दैनिक जरूरत की चीजों के साथ लगभग आधे दर्जन गांवो मे जाकर जरूरतमंदों के घरों में श्री अहमद के साथ ही उनके छोटे भाई कसीर अहमद,डाँ,शाहबान तथा वकार सिद्दीकी ने रसद सामाग्री किट बांटने का काम किया ।तो गभडिया स्थित पेट्रोल पंप पर पूर्व लोकसभा प्रत्याशी के बडे़ भाई हाजी शब्बीर अहमद के द्वारा लोगों को आवश्यक वस्तुओं की किट दी गई । पूर्व लोकसभा प्रत्याशी शकील अहमद ने कहाकि प्रशासन के द्वारा उठाए गए कदम की जितनी सराहना किया जाय कम हैं ।जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक के साथ ही डाक्टर पुलिस कर्मी सफाई कर्मियों ने जिले को सुरक्षित रखने मे कोई कसर नही छोडा हैं ।मै व्यक्तिगत तौर पर प्रशासन का धन्यवाद करता हूँ और उम्मीद करता हूँ की बहुत जल्द हमारा देश कोरोना महामारी की मुश्किलों से बाहर होगा ।जहाँ तक जरूरतमंदों की मदद का सवाल हैं तो यह जबतक लांकडाउन चलेगा तबतक हमारा परिवार लोगों के सहयोग मे रातो-दिन काम करता रहेंगा ।

Related posts

01, 02, 05 एवं 10 रुपये के नये एवं पुराने सभी सिक्के पूरी तरह से वैद्य-आयुक्त

admin

मुम्बई में आयोजित 23वें ई- गवर्नेंस राष्ट्रीय सम्मेलन में जिलाधिकारी प्राप्त करेंगी सिल्वर एवार्ड

admin

धनरुआ के वीर ओरियारा मेंले में उमड़ी भीड़ से तीन किलोमीटर लंबा जाम, तैयार नहीं होने से प्रशासन बेदम

admin

Leave a Comment