सासाराम/बिहार
सासाराम के स्वर्ण व्यवसाई गुरुवार को अपनी-अपनी दुकानें बंद रखें ।स्वर्ण ब्यवसायियो में चोरी की घटनाओं के वृद्धि होने से आक्रोश है ।उन लोगों का कहना है कि पुलिस गस्ती में लापरवाही कर रही है। जिस कारण चोरी की घटनाएं बढ़ रही है। बताते चलें कि कुछ दिनों पहले तकिया में एक ज्वेलरी की दूकान में चोरी हुई थी जिसमें 26 लाख से ऊपर की सोना आभूषण की चोरी की गई थी ।चोरों ने काफी देर तक दूकान मे
रूक कर सामान चुराए होगे।
सभी जगह का ताला तोड़ा गया था।देर तक चोरी किया गया होगा। लेकिन गस्ती करने वाले पूलिस इस समय पर नहीं पहुंच पाए ।चोर फरार हो गयै।स्वर्ण व्यवसायियों की प्रशासन से मांग है कि जल्द से जल्द चोर को गिरफ्त में लिया जाए ताकि हम लोग का सुरक्षा मजबूत हो सके।