सासाराम/बिहार
भभुआ स्टेशन पर आज से शुरू हो रहे इंटरलाॅकिंग कार्य को लेकर डेहरी – सासाराम रेलखंड पर तीन जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों को 30 नंबर से 8 दिसम्बर तक रद्द कर दिया गया है वहीं 30 नवम्बर से भभुआ सासाराम आरा पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का 8 दिसम्बर तक आंशिक समापन सासाराम तक किया गया है। जबकि नई दिल्ली पुरूषोत्तम एक्सप्रेस ट्रेन को मार्ग परिवर्तित करते हुए 5 दिसम्बर और 6 दिसम्बर को टाटा मुरी बरकाकाना चोपन के रास्ते से चलाने का फैसला किया गया है।
इस आशय का जानकारी देते हुए इंटरलाॅकिंग कार्य के नोडल पदाधिकारी सह उप सीएसटी मुगलसराय मनीष कुमार ने बताया कि भभुआ स्टेशन पर इंटरलाॅकिंग कार्य को देखते हुए बरकाकाना – बनारस पैसेंजर ट्रेन (53525)को 30 नवम्बर से 7 दिसम्बर, बनारसी – बरकाकाना पैसेंजर ट्रेन (53526) को 1 दिसम्बर से 8 दिसम्बर, भभुआ -डेहरी गया पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन (13243) को 30 नवम्बर से 7 दिसम्बर, पटना डेहरी भभुआ इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन (13244) को 1 दिसम्बर से 8 दिसम्बर तथा गया – डेहरी – मुगलसराय पैसेंजर ट्रेन (63291/63292/63293/63294) को 5 दिसम्बर से 7 दिसम्बर तक रद्द कर दिया गया है। वहीं भभुआ आरा पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन (13349/13350)को आंशिक समापन /आंशिक आरंभ करते हुए इसे सासाराम स्टेशन से पटना के बीच 30 नवम्बर से 7 दिसम्बर तक चलाया जाएगा। जबकि नई दिल्ली पुरूषोत्तम एक्सप्रेस ट्रेन (12801/12802)को मार्ग में परिवर्तन करते हुए इसे 5 दिसम्बर और 6 दिसम्बर को टाटा – मुरी – बरकाकाना – चोपन के रास्ते चलाया जाएगा।
जनसंपर्क अधिकारी पृथ्वी राज ने कहा कि यात्रियों को इस दौरान होने वाले असुविधा के लिए हमें खेद है लेकिन हम यात्रियों के बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। इंटरलाॅकिंग कार्य पूर्ण होते ही इस रूट के यात्रियों को अनेकों सुविधाएं उपलब्ध होगी तथा वे कम समय में अपने गंतव्य स्थल पर पहुंच सकेंगे।