ETV News 24
Other

नृत्य व संगीत से जीता सबो का दिल, पढ़ाई के साथ खेल भी जरुरी :- धर्मेन्द्र उपाध्याय

आरा/बिहार

आरा से शुभम सिन्हा की रिपोर्ट

बाबा सरयू शरण दास जी महाराज स्मृति ज्ञानोदय + 2 उ०मा०विद्यालय का 20वाँ स्थापना दिवस मनाया गया. साथ ही इस मौके पर वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. रूबी तिवारी महापौर आरा, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राघवेन्द्र प्रताप सिंह, चिकित्सक, कुमार जीतेन्द्र, पूर्व प्राचार्य डॉ पारस नाथ सिंह, सत्यनारायण उपाध्याय, डा प्रो रणविजय सिंह, श्री नीतिन मुकेश, निदेशक किड्स कैम्पस, मुखिया सचिव राजेश्वर पासवान, कोषाध्यक्ष मुखिया संघ हरेंद्र यादव, एवं अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे. इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम के अंतर्गत लगभग पैंतीस तरह के खेलो का आयोजन किया गया. जिसमें मिनी मैराथन दौड़ के छात्राओं में आशी कुमारी, सानिया सुल्तान, निधी कुमारी, अर्चना कुमारी एवं जान्हवी कुमारी ने बाजी मारी. जबकि बालक वर्ग में मुन्ना यादव, ओवर आँल चैम्पियन रहे साथ ही विकास कुमार, विक्की शर्मा, प्रदीप कुमार, मुकेश कुमार एवं नवीन कुमार ने बाजी मारी. कार्यक्रम में वर्ग 1 से 10 तक के छात्र एवं छात्राओं ने अपने नृत्य और संगीत से सबों का दिल मोह लिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता सत्यनारायण उपाध्याय ने की व मंच संचालन मनोज कुमार ने किया. वहीं धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के निदेशक धर्मेन्द्र उपाध्याय ने किया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में वेद प्रकाश तिवारी, एस के पाण्डेय, शिप्रा शालीनी, अजय सिंह, नरेन्द्र सिंह, सुरेश रंजन, राजेश सिंह, धनजी कुमार, रमेश कुमार, मुन्ना कुमार, अशोक शर्मा, रविशंकर सिंह, प्रमोद सिंह, मुकेश सिंह एवं समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने सहयोग किया।

Related posts

अरंग पैक्स अध्यक्ष कामेश्वर सिंह ने सदस्यों की बुलाई बैठक

admin

आर्थिक बदहाली से उबर नहीं पा रहे रोहतास जिला के किसान

admin

बूथ अध्यक्ष एवं सचिव को पार्टी के मापदंडों के अनुसार गुर सिखाए गए

admin

Leave a Comment