ETV News 24
Other

भारतीय रेड क्राॅस सोसाइटी मसौढी शाखा की ओर से मास्क, साबुन और कच्चा राशन वितरण किया

मसौढ़ी ‌कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु लाॅकडाउन झेल रहे जरूरतमंद लोगों को यथासंभव सहयोग का कार्य संस्था के प्रभारी विश्वरंजन के नेतृत्व में पिछले एक महीने से लागातार जारी हैं । इसके अन्तर्गत मास्क, डिटाॅल साबुन एवं कच्चा राशन सामग्री के रूप में आटा, चावल, आलू, नमक आदि शामिल हैं । इन जरूरतमंद लोगों में स्थानीय लोग तो हैं ही साथ में बाहर से यहां आये और लाॅकडाउन में फंसें कामगार लोग, पूजा पाठ कराकर अपना जीविका चलाने वाले पंडित-पुजारी, शिक्षक – विद्यार्थी व फेरीवाले प्रमुख रूप से शामिल हैं । इनमें कुछ परिवार तो पूरी तरह से रेड क्राॅस सोसाइटी पर ही निर्भर हैं । इस पुनीत मानवीय अभियान में भारतीय रेड क्राॅस सोसाइटी बिहार राज्य इकाई पटना, संस्था के सचिव सह प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री पंकज कुमार जी, रेड क्राॅस परिवार के श्रवण मालाकार, शुशील कुमार, अरूण कुमार, उपेन्द्र कुमार निराला, शिक्षाविद राहुल सर, लीडर व सोशल वर्कर पंकज प्रभु, अजय कुमार, दीपक कुमार केशरी, मास्क निर्माणकर्ता उमेश कुमार विशेष सहयोगी व स्वयंसेवक रंजीत कुमार, पीयूष कुमार, सोनी कुमारी, विवेक, सुरेन्द्र गुप्ता, धर्मेन्द्र कुमार, सचिन कुमार, अनिल कुमार मिट्ठू, अमितेश कुमार बबलू, आदित्य कुमार, अमृत आनन्द आदि प्रमुख रूप से शामिल हैं ।

Related posts

सुशासन बाबू के राज में खुलेआम उड़ रही है धज्जियाँ

admin

डीएम व एसपी बस डीपो पहुँच कर यात्रियों से की पूँछ ताँछ कर उनका चेकअप तथा खान-पान की व्यवस्था की

admin

रोहतास के जंगलों में पुलिस ने शराब भट्ठियों को किया ध्वस्त, मचा हडकम्प

ETV NEWS 24

Leave a Comment