ETV News 24
Other

मसौढी किचेन कोविड-19 का लगातार 1महीने से हजारों घरों में पका खाना तथा कच्चा राशन पहुँचा रही है

कॉमन एजुकेशन सिस्टम स्ट्रगल कमिटी(CESSC) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मृत्युंजय पेरियार के नेतृत्व में मसौढी में पिछले 1महीने(31दिन)दिनों से लाचार बेबश व जरूरतमन्दों के दरबाजे तक पका खाना के साथ-साथ कच्चा राशन पहुँचा रही है।
कॉमन एजुकेशन सिस्टम स्ट्रगल कमिटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मृत्युंजय पेरियार ने कहा कि कल रात में हेल्पलाइन नम्बर पर कॉल आया कि दो दर्जन महिला-पुरूष सीतामढ़ी के लिए पैदल जा रहे हैं ,हमने कहा कि मात्र 20मिनट रुकने के लिए कहे उसके बाद सरवां रेलवे गुमटी के पास पहुंच कर सभी को खाना खिलाया तथा एक-एक पैकेट खाने के साथ 2400₹ आर्थिक सहायता के रूप में दिया एवं कहा कि आपलोगों को रास्ते में दिक्कत आये तो फोन जरूर करें।
मसौढी किचेन कोविड में कमिटी के अध्यक्ष पेरियार के साथ उनकी पत्नी पुष्पा कुमारी भी श्रम दान दे रही हैं।
मसौढी किचेन कोविड के द्वारा लाचार-बेसहारों के यहाँ लगातार
मसौढी किचेन कोविड-19में कॉमन एजुकेशन सिस्टम स्ट्रगल कमिटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मृत्युंजय पेरियार, राष्ट्रीय महासचिव मुकुल कुमार शर्मा, राष्ट्रीय कोसाध्यक्ष विकास कुमार, राष्ट्रीय सचिव प्रिंस कुमार सोनी, प्रदेश महिला अध्यक्ष आशा किरण सिंह,रीना देवी, राष्ट्रीय सदस्य बंटी कुमार, चितरंजन कुमार, गुड्डु अंसारी,अरफराज साहिल,उमेश हलुआई, राहुल कुमार के साथ नारी जनशक्ति के महिला भी बखूबी साथ निभा रही हैं।

Related posts

करगहर में सीपीआई ने गृहमंत्री का पुतला जलाया

admin

बिहार के समस्तीपुर में दिल दहला देने वाली वारदात,हसनपुर थाना क्षेत्र में बकरी चराने के दौरान बम विस्फोट 3 बच्चे आये चपेट में

admin

गरीबों के घर बना हुआ खाना पहुंचा रहे हैं युवक

admin

Leave a Comment