ETV News 24
Other

गरीबों के घर बना हुआ खाना पहुंचा रहे हैं युवक

डेहरी/रोहतास

कोरोना महामारी को ले सरकार द्वारा घोषित लॉकडाउन में वार्ड नंबर छह के गरीब-असहायों के बीच सामाजिक कार्यकर्ता उनके घरों में बना हुआ भोजन पहुंचा रहे हैं। कोरोना को ले 14 दिनों से लॉकडाउन में घरों में रहने का निर्देश है। जिसमें दिहाड़ी मजदूरी करने, ठेला-रिक्शा चलाकर परिवार का भरण करने वाले लोगों के हाथों से रोजगार छिन गया है। इस स्थिति में वार्ड पार्षद रितेश कुमार द्वारा प्रतिदिन भोजन का पैकेट तैयार कर गरीबों के घरों में पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विकट घड़ी में किसी व्यक्ति को भूखे नहीं रहने दिया जाएगा। इस कार्य में वार्ड के लोगों का सहयोग मिल रहा है। लोगों के सहयोग से 14 दिनों से लगातार गरीबों के घरों में भोजन के पैकेट पहुंचाए जा रहे हैं।

भोजन पहुंचाने वालों मे धीरेंद्र कुमार ठाकुर, मनोज कुमार, लड्डू कुमार, चंदन कुमार, विनय कुमार, सौरव श्रीवास्तव, उदय पांडेय, अंकित श्रीवास्तव, संजय सोनी आदि शामिल हैं।

Related posts

ख्याति सिंह ने बंटवाये राशन, कहा – मुसीबत में हम साथ हैं

admin

सावधान ! कल अप्रैल फूल मनाने पर पुलिस करेगी कार्रवाई

admin

समस्तीपुर मे बेलगाम अपराधियों ने पेट्रोल पंप से डेढ़ लाख की लूट,दो लोगों को मारी गोली

ETV NEWS 24

Leave a Comment