ETV News 24
Other

गौलक्षणि मुहल्ले में कुछ लोगों के द्वारा लॉकडाउन की उड़ाई जा रही है धज्जियां-दया दुबे

सासाराम ब्यूरो चीफ संदीप भेलारी के साथ रवि पांडे

सासाराम

रोहतास वैश्विक महामारी कोरोना के कारण लोगों को सुरक्षित करने हेतु लॉकडाउन की गया है परंतु सासाराम के गौलक्षणि मुहल्ले के कुछ लोगों की लापरवाही के कारण पूरे मोहल्ले एवं शहर के लोग खतरे में पड़ सकते हैं। समाजसेवी दया दुबे ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के ने अपने देशवासियों को कोरोना के संक्रमण से बचाने हेतु पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया ताकि हमारे देशवासी सुरक्षित रहें साथ ही साथ स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस अधिकारी लोगों को सुरक्षित रखने हेतु अपने को खतरा में डाल कर दिन रात मेहनत कर रहे हैं, परन्तु इस शहर के कुछ लोगों ने कसम खा लिया है कि हमे इस शहर को सुरक्षित नही रहने देना है और लॉकडाउन तोड़ कर सैर कर रहे हैं। गौलक्षणि मुहल्ले में इस समय कुछ अनजान से चेहरे भी दोपहर में घूमते नज़र आ रहे हैं ,जिससे स्थानीय लोगों में भय व्याप्त है। मैं मीडिया के माध्यम से स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस अधिकारियों से आग्रह करता हूँ कि इस समय गौलक्षणि मुहल्ले के तरफ भी ध्यान देने की कृपा करें एवं समाज के दुश्मन बन घूम रहे व्यक्तियों के ऊपर सख्त से सख्त करवाई करें ताकि अन्य लापरवाह एवं सैर के शौकीन व्यक्ति अपने सपरिवार सुरक्षित रहे। मैं एक बार सभी नागरिकों से आग्रह करता हूँ कि लॉकडाउन का पूर्णतः पालन करें, घर मे रहे, सुरक्षित रहे, मिलना जरूरी नही है, आपका रहना जरूरी है।

Related posts

जल जीवन हरियाली और मानव श्रृंखला जन जागरूकता प्रचार रथ को जिलाधिकारी महोदय एवं पर्यावरण विभाग के प्रधान सचिव ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

admin

मुख्यमंत्री पीड़ित सहायता कोष में श्री विश्वनाथ शिक्षा समिति कलान सुलतानपुर द्वारा रू0 3,50,000/- का चेक सहायतार्थ जिलाधिकारी को किया गया भेंट

admin

इंटरकॉन्टिनेंटल क्वालिटी अवॉर्ड 2020 से सम्मानित हुए गणित के जादूगर एमके झा

admin

Leave a Comment