ETV News 24
Other

मुखिया एवं बी डी ओ के बीच पीस रहा है गरीब,भुखमरी की स्थिति में पहुँचा परिवार

सासाराम

रोहतास वैश्विक महामारी कोरोना के कारण लॉक डाउन से गरीब परिवार त्रस्त है, सभी प्रदेश सरकार अपने गरीब नागरिकों को राशन से सहायता प्रदान कर रही है एवं बिहार सरकार के ने भी कहा है कि अगर जिस किसी गरीब परिवार के पास राशनकार्ड नही है उसे भी राशन उपलब्ध कराया जाएगा, परन्तु अमरी पंचायत में ठीक इसका उल्टा दिखाई पड़ रहा है। जय कुमार प्रसाद, पिता सुरजपत पासवान, ग्राम सिकरिया पोस्ट कला पहाड़, थाना टंडवा, जिला औरंगाबाद के निवासी हैं, जो पेशे से बस ड्राइवर है,वो अपने परिवार के आठ सद्स्यों के साथ अमरी पंचायत के बड़ैयाबाग वार्ड नम्बर 14 वर्षों से रह रहे हैं। जय कुमार प्रसाद बताते हैं कि लॉकडाउन के कारण सारी परिवन बंद हो गयी, मैं पेशे से ड्राईवर हूँ और मेरे ऊपर बूढ़े माँ बाप के अलावा आठ लोंगों की जिम्मेदारी है। जब स्थिति सामान्य थी तो घर खर्च रोज के आमदनी से भली भांति चल जा रही थी परन्तु लॉकडाउन के कारण खराब हो गई है, जब मैं सहायता के लिये प्रखंड प्रमुख रामकुमारी जी के पति एवं मुखिया राखी देवी के पास गया तो उन लोगों द्वारा बताया गया कि आपको सहायता सासाराम प्रखंड के बी डी ओ साहब के द्वारा ही होगा एवं उन्होंने एक बी डी ओ साहब के नाम से अनुशंसा पत्र लिख दिया,जब मैं प्रखंड कार्यालय गया तो बताया गया कि आपको पंचायत के मुखिया के द्वारा ही सहायता मिलेगी। जब मैं मुखिया जी से मिला तो बताया गया कि आप उन्ही लोग से मिले। मैं सासाराम प्रखंड तथा जनप्रतिनिधियों के पास दौड़ते दौड़ते परेशान हो गया हूँ। अगर समाजसेवी डॉ दिनेश शर्मा एवं रवि पांडेय सर ने सहयोग नही किया होता तो हमारी परिवार की स्थिति खराब हो गयी होती। मैं मीडिया में माध्यम से जिला प्रशासन,जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों से आग्रह करता हूँ कि मेरी आर्थिक स्थिति को देखते हुए हमें अविलम्ब सहायता करने या करवाने की कृपा करें अन्यथा मेरी पूरी परिवार भुखमरी की शिकार हो सकती है,केवल मैं ही नही मेरे जैसे दर्जनों परिवार सहायता की बांट खोज रहा है।

Related posts

प्रखंड जीविका कार्यालय में 19 जनवरी2020 को लगने वाली राज्यब्यापी मानव श्रृंखला की तैयारी हेतु बैठक

admin

पीकप – बाईक के जोरदार टक्कर मे बाईक सवार की हुई दर्दनाक मौत घर मे मचा कोहराम

admin

आजीवन कारावास की सजा काट रहे कैदी की इलाज के दौरान मौत

admin

Leave a Comment