ETV News 24
Other

अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के सदस्यों ने अपने अपने घर पर ही मनाया भगवान परशुराम की जयंती

सासाराम ब्यूरो चीफ संदीप भेलारी के साथ रवि पांडे

सासाराम

रोहतास विश्वव्यापी महामारी कोरोना के कारण लॉक डाउन के बीच अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के अधिकारी एवं सदस्यों ने अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष डॉ दिनेश शर्मा के आह्वान पर अपने अपने घर पर ही सपरिवार भगवान विष्णु के छठवें अवतार भगवान परशुराम की पूजा अर्चना के बाद जयंती मनाई तथा उन्होंने भगवान के सत्य एवं कर्तव्य मार्ग पर चलने जा आह्वान किया। महासभा के मीडिया प्रभारी रवि पांडेय ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना के कारण लॉकडाउन के कारण अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के सदस्यों ने कोरोना हारेगा, भारत जीतेगा का उद्देश्य लिये विश्व की मंगल कामना के साथ सादगी एवं उत्साह के साथ अपने अपने घरों में सपरिवार भगवान विष्णु के छठवें अवतार भगवान परशुराम की पूजा अर्चना के साथ जयंती मनाई गई।डॉ दिनेश शर्मा ने बताया कि भगवान परशुराम जयंती के साथ साथ विश्व को आरोग्य होने की मंगलकामना के लिए सभी ब्राह्मण परिवार के अलावा समाज के सभी लोग सायं के समय घी के सात दीप का प्रज्ज्वलित कर कोरोना वारियर्स की समर्पित करेंगें। महासभा के महासचिव बूट्स तिवारी, प्रदेश प्रभारी मुक्ति नारायण मिश्र, प्रदेश महामंत्री श्यामजी ओझा, उपाध्यक्ष रामजी मिश्र, कोषाध्यक्ष अरुण तिवारी एवं उपाध्यक्षय संतोष मिश्रा सहित अन्य सदस्य भी अपने अपने घरों पूजा अर्चना के बाद जयंती मनाई एवं सायं को करीना वारियर्स के सम्मान में दीप प्रज्ज्वलित किये। साथ ही साथ कोरोना से बचाव हेतु लोगों को जागरूक किया। घर मे रहें, सुरक्षित रहें, आपका मिलना जरूरी नही वरन आपका रहना जरूरी है, लॉकडाउन का पूर्ण पालन करें।

Related posts

नीलाचलं एक्सप्रेस से 89 बोतल शराब बरामद

ETV NEWS 24

कोई तो बताए कि कीचड़ में रास्ता है या रास्ते में कीचड़ हैं

admin

पुलिस ने सात शराब भट्ठियों को किया ध्वस्त

admin

Leave a Comment