ETV News 24
Other

राशन कार्डधारियों को अभी डीलरों द्वारा नही लिया गया बैंक खाता

करगहर —कोरोना वायरस संक्रमण की वैश्विक महामारी में सरकार के द्वारा लागू किया गया कि जितने राशन कार्डधारी है,सभी लाभुकों का राशन कार्ड ,आधार व बैंक पासबुक लेकर जन वितरण प्रणाली के दुकानदार व अर्थात डीलर के द्वारा निश्चित समय सीमा तक प्रखंड मुख्यालय में जमा करें।जिसके लेकर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत के कुछ डीलरों द्वारा अपने अपने राशन कार्डधारियों के आधार व बैंक खाता जमा कर लिया गया।लेकिन कुछ डीलरों द्वारा अभी अपने अपने कार्डधारी के पास ना इसकी सूचना दी गई ,नही लेकर आने के बाद जमा किया जा रहा है,जिसके लेकर कार्डधारियों में डीलरों के प्रति आक्रोश देखी जा रही है कार्डधारियों का कहना है कि हम लोगों के जन वितरण प्रणाली के डीलरो द्वारा हम लोगों से नही बैंक पासबुक व आधार कार्ड मांगा गया,।कुछ डीलरों द्वारा कार्डधारियों से पासबुक व आधार जमा करा लिया गया।करगहर पंचायत के वार्ड न० सात ,छ, चार तीन के कार्डधारी खलील अंसारी, लखु बैठा,शबरा खातुन सहित आदि कार्डधारियों ने बताया कि हम लोगों के डीलर नही आ रहे नही मांग रहे है। हम लोगों को ले जाने के बाद कह रहे है कि आप लोगों का नाम नही है,कभी कह रहे है कि बाद में लिया जायेगा,वहीं और डीलरों द्वारा जमा ले लिया गया है।अभी प्रखंड में बहुत ऐसे राशन कार्डधारी है जिनका बैंक खाता अभी तक डीलरों द्वारा नही लिया गया।विभिन्न पंचायत के ग्रामीणों ने डीलरों के द्वारा मनमानी करने की बात कहीं।

Related posts

समाजसेवी ने पृथ्वी दिवस पर किया कोरोना मुक्ति हवन

admin

कटिहार में डॉक्टर के लापरवाही से मासूम की मौत

admin

दिवंगत नेता के परिजनों से मिले प्रो अशोक कुमार गुप्ता

admin

Leave a Comment