ETV News 24
Other

सात सूत्री मांग के लेकर राज्यभर में रालोसपा कार्यकर्ता बैठे उपवास धरना पर

संवाददाता–मो०शमशाद आलम

करगहर –– बिहार में कोरोना महामारी और लॉकडाउन के बीच शनिवार को रालोसपा कार्यकर्ताओ ने राज्यभर में पार्टी के रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा के आवाहन पर अपने अपने दरवाजे पर बैनर लगाकर उपवास पर बैठे गयें।वहीं करगहर प्रखंड के स्थानीय बाजार में प्रदेश सचिव राजाराम गुप्ता के नेतृत्व में उनके आवास के सामने सोसल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए उन्होंने अपने पार्टी के कार्यकर्ता के साथ सात सूत्री मांगों को लेकर उपवास धरना पर बैठ गये। उन्होंने ने बिहार सरकार के नकामी गिनते हुए कहा
कि बिहार सरकार के पास जाँच करने के प्राप्त व्यवस्था नही है सबसे पहले बडे़ पैमाने पर जाँच बढना चाहिए, और प्रदेश के बाहर फंसे छात्रों और मजदूरों को वापस बिहार लाना प्रमुख है। इसके अलावा जिनके पास राशन कार्ड नहीं है, ऐसे लोगों को भी राशन मुफ्त में मुहैया कराने की मांग की,

छात्रों और मजदूरों का उठाया मुद्दा

अपनी सात सूत्री मांगों को लेकर धरने पर बैठे उन्होंने ने कहा कि हमारे नेता ने प्रवासी मजदूरों का मुद्दा भी उठाया है। उन्होंने बिहार से बाहर जाकर काम करने वाले प्रवासी मजदूरों की खराब स्थिति पर चर्चा की। साथ ही प्रदेश में गरीबों की रोजी-रोटी और उससे उत्पन्न भुखमरी की ओर बिहार सरकार का ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने कोटा समेत दूसरे जगहों पर फंसे बिहार से बाहर पढ़ने गए छात्रों की दयनीय स्थिति पर भी नाराजगी जताई है।

क्या है रालोसपा की मांग

* सभी जरूरतमंदों को फिलहाल बिना राशनकार्ड (आधार कार्ड या मतदान पहचान पत्र के आधार पर) देखे राशन उपलब्ध कराया जाए
* नावकोठी (बेगूसराय), गोह (औरंगाबाद) समेत राज्य के दूसरे कई हिस्सों में पुलिस की ओर से की गई बर्बरता के खिलाफ कार्रवाई हो
* राज्य के बाहर फंसे बिहारी मजदूरों, विद्यार्थियों और अन्य लोगों की बिहार वापसी के लिए उपाए किए जाएं।
* असमय बारिश, आंधी-तूफान, ओलावृष्टि और लॉकडाउन के कारण फसल कटाई में विलम्ब के चलते किसानों की हुई क्षति की भरपाई हो
* बिहार के सभी किसानों के कृषि उत्पाद धान, गेहूं, दलहन और तिलहन की सरकारी खरीद समर्थन मूल्य पर नकद खरीदने की व्यवस्था हो
* बिहार में मजदूरों-कामगारों को रोजगार उपलब्ध कराया जाए
* बिहार में आंदोलनरत शिक्षकों की समस्याओं का समाधान

उपवास बैठक में मौजूद प्रखंड़ अध्यक्ष सरोज कुशवाहा, अजय कुशवाहा, चंदन गुप्ता ,हरियर कुशवाहा, शिवनाथ सिंह, ब्रजेश गुप्ता, जय प्रकाश सिंह, आदि लोग उपस्थित थे।

Related posts

17 अधिकारियो पर 41हजार का लगा जुर्माना

admin

पैक्स चुनाव कर अध्यक्ष पद पर कड़ी सुरक्षा के बीच सिलाव प्रखंड के नीलम सिन्हा जीत हासिल किये

admin

कोरोना वायरस की मार से पैसा और आपकी जिंदगी नहीं बचा सकता: सोनू सिंह

admin

Leave a Comment