ETV News 24
Other

पैक्स चुनाव कर अध्यक्ष पद पर कड़ी सुरक्षा के बीच सिलाव प्रखंड के नीलम सिन्हा जीत हासिल किये

नालंदा से राकेश की रिपोर्ट

नालंदा:--जिला प्रशासन के द्वारा पहला और दूसरा चरण का चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से कराने में सफल रही लेकिन तीसरे चरण के चुनाव में जिला प्रशासन निकम्मी साबित हुई तभी तो तीसरे चरण के चुनाव में सिलाव प्रखंड के माहुरी पंचायत में मतदान के लेकर हुए विवाद में जमकर पथराव व लाठीचार्ज हुआ। आज सिलाव प्रखंड में मतगणना के दिन सिलाव प्रखंड परिसर में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई। दिन चढ़ते ही प्रत्याशियों के भाग का फैसला आना शुरू हो गया। अब तक इस पैक्स अध्यक्ष के पद पर गोरावां पंचायत से अमन कुमार उर्फ निक्कू करीअन्ना पंचायत से बलराम सिंह ने 12 वी बार फतेहपुर पंचायत के पंकज कुमार ने 8 वी बार, पाकी गोरावां पाकी पंचायत से धर्मेंद्र कुमार ने दूसरी बार और नानंद पंचायत से सोना देवी ने जीत दर्ज की।गौरतलब है कि नानंद पंचायत से सोना देवी पूर्व में भी दो बार पैक्स अध्यक्ष के पद पर निविरोध चुनी जा चुकी है।विजयी उम्मीदवार सिलाव प्रखण्ड के धरहरा पंचयात से नीलम सिन्हा 170 बोट से जीत हासिल किये। घोस्तमा पंचयत के श्याम किशोर शर्मा अमन कुमार निक्कू और पंकज कुमार ने कहा कि लगातार जनता ने हमें पंचायत से जीतकर कर पैक्स अध्यक्ष के पद पर बिठाने का काम किया है। मैं उनकी योजनाओं को इमानदारी पूर्वक पहुंचाने का काम करूंगा। जितनी भी किसानों के लिए सरकार की जो लाभान्वित योजना है। इमानदारी पूर्वक किसानों तक पहुंचाने का काम करूंगा।इस मौके पर रौशन कुमार,रजनीश कुमार,राजन कुमार राजा,गोलु कुमार,सालन महतो, सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे ।

Related posts

मुंगेर में छापेमारी के दौरान 50 किलो पॉलिथीन जप्त

admin

छेड़खानी का विरोध करना एक लड़की व उसके परिजनों को महंगा पड़ गया

admin

सरस्वती विद्या मंदिर तिलौथू में कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

admin

Leave a Comment