दो वारंटी गिरफ्तार ,भेंजे गए जेल
करगहर/रोहतास/बिहार:–बड़हरी ओपी क्षेत्र के दो फरार वारंटी को गिरफ्तार कर रविवार को पुलिस जेल भेंज दिया गया।इसकी जानकारी देते हुए ओपीध्यक्ष राधेकृष्ण ने बताया कि बिशोपुर निवासी बनारसी साह के पुत्र मुकेश कुमार व हरिनामपुर गांव से कृष्ण मुसहर को गिरफ्तार जेल भेंज दिया गया जो लम्बे समय से फरार चल रहे थे।
previous post