ETV News 24
Other

पूर्व मंत्री व भाजपा नेता विनोद सिंह ने आम जनता को हिदायत देते हुए कहा घरों में ही रहकर कोविड 19 कोरोना जैसे महामारी की चैन ब्रेक कर पाएंगे

उत्तर प्रदेश सुल्तानपुर

यूपी हेड – ( etv न्यूज 24 ) वागीश कुमार

सुल्तानपुर – कोविड 19: कोरोना वायरस महामारी की चैन हम तभी ब्रेक कर पाएंगे जब तक हमसब घरों मे स्वयं को रोककर नही रखेंगे उक्त बात पूर्व मंत्री व भाजपा नेता विनोद सिंह ने कहा उन्होने कहाकि हर जनपद वासियों का दायित्व हैं की अपना घर,गांव,कस्बा और जिला सुरक्षित रखने के उपाय करें तथा प्रशासनिक स्तर पर जो भी नियम बताएं जा रहें हैं । उसका पालन करें । सरकार और स्थानीय प्रशासन को हम सब की फ़िक्र हैं रात-दिन एक करते हुए पुलिस,स्वास्थ्य कर्मी व स्वच्छता दूत काम कर रहें हैं ।सरकार व प्रशासन की कसरत को नजरअंदाज न करें वही पूर्व मंत्री के सहयोगी राजेश पांडेय का कहना हैं कि मंत्री जी के द्वारा जनपद वासियों के लिए मास्क, सेनेटाइजर व साबुन पूरे जिले में बेटी पलक सिंह के द्वारा जनप्रतिनिधियों से लेकर आमलोगों तक पहुचाया जा रहा हैं । सैनिटाइजर के दाम आसमान छूने लगे आम आदमियों के हाथ से मास्क और सैनिटाइजर दूर होता चला गया इस ब्लैक मार्केटिंग पर अंकुश लगाने के लिए जब पूर्व मंत्री विनोद सिंह आगे आए तो जहां भी प्रशासन और जनता को जरूरत पड़ी तो बेटी पलक और राजेश पांडे के द्वारा तहसील,ब्लाक से लेकर शहरी क्षेत्र से लेकर एक-एक गांव में पहुचकर लोगों को उपलब्ध करवाया जा रहा हैं ।ये सिलसिला लगातार बगैर रूके पूरे जनपद में चल रहा हैं ।राजेश पांडेय ने जनपद वासियों से कहाकि आप घरो में रहें हमें आपकी परवाह हैं ।हम मंत्री जी के आदेशानुसार आपतक बार,बार पहुँच रहें हैं ।उन्होने कहाकि मंत्री जी का निर्देश हैं की कही भी मास्क,सेनेटाइजर व डिटांल सोप की कमी नही होना चाहिए ।उन्होने कहाकि अबतक लाखों की संख्या मे मास्क हजारों लीटर सेनेटाइजर और हजारों की संख्या मे डिटांल सोप दिए जा चुकें हैं ।आगें भी लोगों मे उपलब्धता बनाए रखने का युद्ध स्तर पर सफर जारी हैं ।

Related posts

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ‘ईद मिलादुन्नबी’ पर्व

ETV NEWS 24

प्रधानमंत्री जी का निवेदन जनता कर्फ्यू रहा सफल।

admin

मुख्यमंत्री राहत कोष से लाॅकडाउन में अन्य राज्यों में फँसे बिहार के लोगों के बैंक खाते में 1,000 रूपये अंतरित करने का मुख्यमंत्री ने दिया निर्देश

admin

Leave a Comment