ETV News 24
Other

समाजसेवी पप्पू रिजवान का जरूरतमंदों तक खाद्यान्न पहुँचाने का सफर जारी तीसरी बार कांशीराम कालोनी मे दूसरी मर्तबा लाला का पुरवा पहुँची राशन किट की खेप

उत्तर प्रदेश सुल्तानपुर

यूपी हेड – ( etv न्यूज 24 ) वागीश कुमार

सुलतानपुर – कोविड 19: कोरोना वायरस के चलते देश में चल रहे लांक डाउन में अब ज्यादातर लोगों में खाने,पीने की किल्लत बढी हैं । मुझे लगातार जिले के कोने,कोने से सूचना लोगों के द्वारा मेरे जानने वालो के जरिए आ रही हैं । उसी लिहाज से मै जरूरतमंदों तक अपने मित्रों व परिजनों के साथ रात में ही पहुचता हूँ । और जो मुझसे बन पडता हैं । मै उन जरूरतमंदों तक पंहुचाने का काम करता हूँ । यह बात मंगलवार की रात कांशीराम कालोनी में खाद्यान्न बांटते हुए समाजसेवी पप्पू रिजवान ने कहा उन्होने कहाकि रात मे रसद पहुचाने का मकसद सिर्फ़ इतना हैं कि मदद लेने वाले की पहचान छुपी रहें । जिससे उसकी गैरत को चोट न पहुचे ।समाजसेवी पप्पू रिजवान के साथ खाद्य सामाग्री लोगों तक पहुचाने मे लगे भल्लर गौतम ने बताया की तीसरी बार कांशीराम कालोनी में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करवाई जा रही हैं । कालोनी में दर्जनों जरूरतमंद परिवारों को आटा,चावल,दाल,नमक,तेल व सब्जी किट दी गई । कालोनी के बाद समाजसेवी पप्पू रिजवान की रसद यान शहर के लाला का पुरवा पहुँचा जहा ,23 परिवार को जरूरत का समान दिया गया कांशीराम कालोनी से लाला का पुरवा तक लोगो को मास्क भी बांटा गया ।समाजसेवी पप्पू रिजवान ने लोगों को कोविड 19: के खतरों से आगाह करते हुए कहाकि कोरोना वायरस वैश्विक महामारी हैं । शासन व प्रशासन स्तर पर जो भी काम हो रहे हैं ।वह हमसब को सुरक्षित करने के लिए किए जा रहें हैं । इसलिए आपलोग घरों मे ही रहे लोगो से मिलना-जुलना पूरी तरह बंद करिये प्रशासन द्वारा बनाए गये नियमों का पालन करें ।यही बचाव का उपाय हैं ।

Related posts

पटना : बढ़ते अपराध को लेकर डी जी पी सख्त, कई पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज

admin

जरूरतमंदों को बांटी खाद्य सामग्री

admin

दो पक्षों के बीच आधा दर्जन हुई फायरिंग,एक के मामूली रूप से घायल होने की खबर

admin

Leave a Comment