ETV News 24
Other

कोविड 19: के खतरों से बचाव के लिए लाखों तक पहुँचाया पलक की अलख

उत्तर प्रदेश सुल्तानपुर

यूपी हेड – ( etv न्यूज 24 ) वागीश कुमार

सुलतानपुर – कोविड 19: कोरोना वायरस की जंग कैसे जीती जाए कोरोना के प्रसार को कैसे रोका जाय इसे प्रशासन के बाद अगर कोई लोगों तक पहुँचाने मे सफल रहा तो वह पूर्व मंत्री व भाजपा नेता विनोद सिंह की पुत्री-बेटी पलक सिंह हैं । कोरोना के खतरों से कैसे बचा जाय इसे ग्रामीणों मे समझाने मे कई बार बेटी पलक के हलक तक सूखे लेकिन जिंद्दी पलक सिंह ने किसी की परवाह न करते हुए बस जनपद वासियों के लिए सितम की गर्मी मे भी शहर की गलियों से गांव की डगर तक लोगों को मास्क और सेनेटाइजर पहुचाने में पूरी शिद्दत के साथ लगी हैं ।जिसके परिणाम मे । अबतक लाखों लोगों तक कोरोना वायरस से बचने के लिए पलक की अलख पहुँच चुकी हैं
कोरोना वायरस से निपटने के लिए दो सबसे मजबूत अस्त्र सेनेटाइजर और मास्क अबतक बेटी पलक ने जिले की सभी तहसील से लेकर समस्त विकास खंडों के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वयं लोगों तक पहुचाने का काम कि हैं । बेटी पलक के इन्हीं कार्यो को देखते हुए लोगों ने go-corona ब्रांड एंबेसडर नाम दिया हैं । इसका श्रेय पूर्व मंत्री विनोद सिंह के साथ ही इस चैन को तोड़ने में मंत्री जी के सार्थी बने राजेश पांडेय को जाता हैं । जिन्होंने दिन के उजाले से रात के अंधेरे तक के सफर में बेटी पलक सिंह की कोरोना वायरस के विरूद्ध चलने वाली मुहिम में शाना-बशाना हैं ।पूर्व मंत्री व भाजपा नेता विनोद सिंह,बेटी पलक सिंह और उनके सारथी बने राजेश पांडेय की सराहना खेत से खलिहान और घर से दुकान तक हो रही हैं ।लेकिन जिसे जनपद वासियों ने गो-कोरोना ब्रांड एंबेसडर कहा हैं ।उसकी चर्चा हर जुबान पर हैं ।

Related posts

पैक्स अध्यक्ष ने बांटा किसानों के बीच यूरिया

admin

विधायक निधि से अमिता भूषण ने किया सड़क निर्माण का शिलान्यास

admin

डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय की चेतावनी, क्वॉरेंटाइन में उपद्रव करनेवाले जायेगें जेल

admin

Leave a Comment