ETV News 24
Other

दो पक्षों के बीच आधा दर्जन हुई फायरिंग,एक के मामूली रूप से घायल होने की खबर

मसौढी/बिहार

मसौढ़ी से नीरज कुमार की रिपोर्ट

थाना के खरजंबा गांव में सोमवार की शाम दो पक्षों के बीच आधा दर्जन फायरिंग हुई।इसमें एक युवक को गोली लगने से मामूली रूप से घायल होने की सूचना है। हालाकि पुलिस ने किसी के गोली से घायल होने की खबर को गलत बताया है।मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार की शाम खरजंबा गांव में दो पक्षों गोरख यादव व रामू यादव के बीच करीब आधा दर्जन फायरिंग हुई।ग्रामीण सूत्रों के मुताबिक इसमें एक पक्ष के एक युवक को गोली लग गई और वह मामूली रूप से घायल हो गया। लेकिन गोली किसे लगी है यह पता नहीं चल सका था। ग्रामीण सूत्रों के मुताबिक करीब सात साल पूर्व खरजंबा गांव के बालगोविंद यादव की हत्‍या गोली मारकर कर दी गई थी।इस मामले में इन दिनों न्‍यायालय में गवाही चल रही है। गवाही देने से मना करने को लेकर ही सोमवार की शाम फायरिंग की घटना हुई है।इधर पुलिस ने फायरिंग होने की पुष्टि तो की है।लेकिन गोली लगने से किसी के घायल होने से इंकार किया है।इस बाबत थानाध्‍यक्ष रंजीत कुमार रजक ने बताया कि दारू पीकर खरजंबा गांव के दो पक्षों के बीच गोली चली थी। इसकी सूचना पर वे मौके पर पहुंचे।लेकिन गोली चलने से कोई घायल नहीं हुआ है।गांव के एक युवक के गाल में खरोंच लगा था।

Related posts

जिलाधिकारी ने किया कोसमा आहार व कुआँ का निरीक्षण, मौके पर मौजूद अन्य विभागों के पदाधिकारी

admin

सीयूएसबी कुलपति के रूप में यह मेरा अंतिम गणतंत्र दिवस समारोह – प्रोफेसर हरिशचन्द्र सिंह राठौर

admin

CAB &NRC के विरोध में आज मसौढी विधानसभा के नेतौल बाजार में विरोध प्रदर्शन किया गया

admin

Leave a Comment