ETV News 24
Other

CAB &NRC के विरोध में आज मसौढी विधानसभा के नेतौल बाजार में विरोध प्रदर्शन किया गया

मसौढ़ी से नीरज कुमार की रिपोर्ट

मसौढ़ी अनुमंडल के कादिरगंज थाना अंतर्गत के नेतौल बजार में बिरोध प्रर्दशन किया गया तथा CAB के प्रतियाँ जलाई गई।
नागरिक संसोधन बिल के विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व बिहार प्रदेश किसान कांग्रेस मीडिया प्रभारी मृत्युंजय पेरियार ने किया तथा इसकी संचालन ऑल इंडिया ओलमा बोर्ड पटना जिला उपाध्यक्ष सबाहउद्दीन कादरी ने किया।
इस बिल के विरोध में सैकड़ों महिला एवं पुरूष उपिस्थत रहे तथा प्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
इस मौके पर मोहम्मद मोसिरद्दीन बेताव,वरिष्ठ शिक्षक तारकेश्वर सिंह, सोहराई यादव, मिथलेश शर्मा, मोहतरमा सबुही समीम, आमना खातून, मोहमद असगर टेलर, सोनी खातून, बेबी खातून, फरहाना खातून, कपिल यादव, कमलेश यादव, संजय यादव इत्यादि लोगों के साथ सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

Related posts

हैदराबादः महिला डॉक्टर से दरिंदगी मामले में मुख्य आरोपी समेत 4 गिरफ्तार।

ETV NEWS 24

Bengal man with dog’s photo on voter ID receives corrected card

admin

जदयू गया खेल प्रकोष्ठ नए मनोनीत प्रखंड अध्यक्षों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया

admin

Leave a Comment