ETV News 24
Other

जिलाधिकारी के निर्देश पर पहाड़ी गांव में बांटी गई राहत पैकेज

संवाददाता- प्रीति कुमारी

जिला के एसडीएम नौहट्टा एवं रोहतास प्रखंड के आधे दर्जन पहाड़ी गांव का किया दौरा कोरोना महामारी से निपटने के लिए सोशल डिस्टेंस रखने की बात रोहतास में कैमूर पहाड़ी के ऊपर रोहतासगढ़ एवं पिपरडीह पंचायत के गांव में बसे गरीब परिवारों के बीच वैश्विक महामारी कोरोना में राहत पहुंचाने के उद्देश्य से खाद्यान्न वितरण किया गया। जिसमें डेहरी अनुमंडल पदाधिकारी लाल ज्योति नाथ शाहदेव एवं अभियान एसपी दुर्गेश कुमार के नेतृत्व में दो टीमों का गठन कर लगभग एक दर्जन टोला जिसमें बरकट्ठा, सोली, सलमा ,नागाटोली ,पीपराडीह, चाकड़ीह, कछुअर, नकटी, भवनवा समेत टोले के लगभग 500 लोगों के बीच राहत सामग्री के पैकेट दी गई । सीआरपीएफ के द्वारा माक्स, सैनिटाइजर आदि का भी वितरण किया गया।पहाड़ी गांव के दौरे में पहुंचे डेहरी के अनुमण्डल पदाधिकारी लाल ज्योति नाथ शाहदेव ने ग्रामीणों को समझाया कि कोरोना वायरस का दुनिया में अबतक दवा नहीं बना है तथा मानव से मानव में यह वायरस फैलता है। इस वायरस के कारण लाखों लोगों की मृत्यु हो चुकी है। सामाजिक दूरी बनाने से इस वायरस का चेन टुट पाएगा। इसीलिए प्रधानमंत्री ने तीन मई तक लाॅक डाउन को बढाया है। घर में रहकर ही कोरोना वायरस को हराया जा सकता है। भीड़ भाड़ से परहेज करें। घर में भी अकेले रहे। किसी व्यक्ति से दूरी बनाकर रखे। लाॅक डाउन में गरीबो में भुखमरी की स्थिति न आ जाए इसलिए जिला प्रशासन मामूली सहयोग कर रही है।दोनों टीम नौहट्टा एवं रोहतास के बीडिओ मनोज पासवान,सीओ विकास कुमार ,बीओ पंकज कुमार, सीआरपीएफ सहायक समादेष्टा प्रभात कुमार पांडे, रोहतास थाना अध्यक्ष सम्राट सिंह, नौहट्टा बीडिओ बैजू मिश्रा, सीओ बृज बिहारी कुमार, समेत भारी संख्या में सीआरपीएफ के जवानों ने देर रात्रि तक गांव में घूमकर राहत पैकेज वितरण किया। साथ ही लोगों को कोरोना वैश्विक महामारी में सजग एवं सुरक्षित रखने की सलाह दी गई।

Related posts

गौनाहा स्टेट बैंक के समीप उच्चको ने अपने को पुलिस इंस्पेक्टर बताकर दस हज़ार रुपए उड़ाए

ETV NEWS 24

बालू घाटों पर छापेमारी मे तीन पोकलेन मशीन जप्त

admin

नियोजित शिक्षकों हड़ताल एवं विद्यालय में पूर्ण तालाबंदी

admin

Leave a Comment