ETV News 24
Other

डी ए वी ने शुरू की थी छात्रों के लिए ऑनलाइन पढ़ाई, छात्र ले रहे हैं रुचि

सासाराम ब्यूरो चीफ संदीप भेलारी

रोहतास जिला में लॉक डाउन के दौरान छात्रों की हो रही थी पढ़ाई की नुकसान, ऑनलाइन पढ़ाई से हो रही है
(DIKSHA APP). दीक्षा एप्प से भी छात्र कर सकते हैं पढ़ाई
सासाराम स्थानीय डी ए वी पब्लिक स्कूल अदमापुर ने लॉक डाउन भाग एक के दौरान से हीं घर मे रह रहे छात्रों के लिए ऑन लाईन पढ़ाई की व्यवस्था दो अप्रैल से ही शरू कर दी थी। विद्यालय के मीडिया प्रभारी रवि पांडेय ने बताया कि वैश्विक महामारी कोविड 19 यानी कोरोना वायरस के कारण पूरी दुनिया लॉक डाउन हो गयी, जिसके कारण विश्व सहित भारत को भी आर्थिक मंदी का शिकार होने के साथ साथ छात्रों की पढ़ाई की भारी नुकसान हो रही है थी, इसकी भरपाई के मद्देनजर ऑनलाइन क्लास प्रारम्भ करने के लिये डॉ बीरेंद्र कुमार, प्राचार्य ने अपने विद्यालय के शिक्षकों को ऑनलाइन मीटिंग कर के निर्देश दिया था, कि इस बंदी के दौरान छात्रों की पढ़ाई की हो रही नुकसान के भरपाई लिए शिक्षक अपने अपने घर से छात्रों की ऑनलाईन पढ़ाई प्रारम्भ कर दें,तदोपरान्त शिक्षक अपने विषयानुसार पढ़ाई प्रारम्भ कर दी और छात्र छात्राएं भी इसमें रुचि लेकर पढ़ाई कर रहे हैं। प्राचार्य ने बताया कि विद्यालय प्रबंधन ने एक ऑनलाइन एप्प जारी किया था, ” ज़ूम” जो एक मीटिंग एप्प है इसको अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर के अपने वर्ग शिक्षक एवं विषय शिक्षक से आईडी लेकर एवं शिक्षक अपने सुविधानुसार छात्रों को ऑनलाइन के माध्यम से पढाई कर रहे हैं।छात्रों को विषयवार ऑनलाईन मेटेरियल भी उपलब्ध कराई जाएगी।
विद्यालय के बलिंद्र कुमार, वरीय शिक्षक, कंप्यूटर & सूचना टेक्नोलॉजी के देखरेख में इस ऑनलाईन क्लास शुरू की गई है, अगर अब भी किसी छात्र को कोई परेशानी हो रही है तो विद्यालय के वेबसाइट www.davsasaram. com पर जा कर अपनी समस्याओं का समाधान कर सकते हैं। अभिभावक एवं छात्र अगर किसी प्रकार जानकारी चाहते हैं तो, [email protected] पर ईमेल कर के जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Related posts

जगजीवन राम स्टेडियम में 28जनवरी को होगा पहलवानों का दंगल मुकाबला

admin

मसौढ़ी और धनरूआ पैक्स  में पुराने अध्यक्ष जमे रहे

admin

धनरूआ के बरनी में तेजप्रताप ने बांसुरी बजाकर संत शिरोमणी को याद किया

admin

Leave a Comment