ETV News 24
Other

लॉकडाउन में बालू खनन को नहीं मिली मंजूरी, फिलहाल स्टोर किया हुआ बालू ही बिकेगा

सासाराम ब्यूरो चीफ संदीप भेलारी

रोहतास जिला में लॉकडाउन के देखते हुए राज्य या जिला में फिलहाल बालू खनन की अनुमति नहीं मिलेगी। आज से विभिन्न हिस्सों में जो निर्माण कार्य होंगे उसके लिए बालू और गिट्टी की सप्लाई पहले से तैयार भंडारों से होगी। इसके लिए एक मुक्कमल सप्लाई चेन भी बनेगी। हालांकि बालू खनन, बालू, गिट्टी आदि लघु खनिजों को स्टॉक, ढुलाई आदि के बारे में आज बैठक होगी
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में खान विभाग के आलाधिकारी भाग लेंगे। सूत्रों के मुताबिक लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए बालू, गिट्टी की सप्लाई के लिए स्टॉकिस्ट को सीमित संख्या में चालान निर्गत करने को कहा जाएगा। वे निर्धारित शर्तों के अनुरूप और मांग को देखते हुए सीमित मात्रा में आपूर्ति कर पाएंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय स्तर से ही आपूर्ति की व्यवस्था बनायी गयी है।
बैठक में आपूर्ति के तौर तरीकों पर अंतिम मुहर लगेगी । पहले से ही भंडारित बालू की बिक्री की योजना को ही अमल में लाया जाएगा। विभागों का मानना है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए मशीनों से ही बालू की लोडिंग-अनलोडिंग होगी।

Related posts

ट्रैक्टर ने ऑटो मे मारी टक्कर ,दो की मौत

admin

गोला घाट के पुल नीचे मिला 30 वर्षीय युवक का शव

admin

“मधुबनी जिला के जयनगर से नेशनल हाईवे 227 पर अपराधी ने चलाया गोली @ Etv News 24”

admin

Leave a Comment