ETV News 24
Other

धनरूआ के बरनी में तेजप्रताप ने बांसुरी बजाकर संत शिरोमणी को याद किया

मसौढ़ी/बिहार

मसौढ़ी से नीरज कुमार की रिपोर्ट

मसौढ़ी धनरुआ के बरनी में रविवार को संत शिरोमणी रविदास की 643 वां जयंती मनाई गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद राज्य के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा कि संत रविदास जी महाराज का आचरण व उनके द्वारा बताया गया मार्ग आज भी अनुकरणीय है और उसे आत्मसात करने की आवश्यकता है।वे सच्चे मायने में गरीब एवं दुखियों के हितैषी थे।तेज प्रताप ने इस दौरान मंच से ही बांसुरी बजाकर संत शिरोमणी को श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद नेता सह जिला पार्षद प्रतिनिधि भाई वीरेंद्र उर्फ किरी यादव ने की।मंच संचालन छात्र राजद नेता दिलखुश यादव ने किया। इस मौके पर उपस्थित स्थानीय राजद विधायक रेखा देवी, छात्र राजद के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अकाश यादव,राजद प्रखंड अध्यक्ष धनरुआ संजय यादव,राजद के पटना जिला नगर निकाय अध्यक्ष संटू यादव,सदन मोहन मांझी, राधिका देवी,इंदु देवी पासवान, कृष्णा यादव, सत्येन्द्र कुमार, मुकेश कुमार, रामरतन दास,बरनी पंचायत के पूर्व मुखिया मदनमोहन लाल और राजद के कार्यकता एवं गणमान्य लोग मौजूद थे।

Related posts

आत्मदाह करने आए युवक को पुलिस ने लिया हिरासत में

ETV NEWS 24

स्वार्थ भरी राजनीति देखकर मन काफी दु:खी होते -समाजसेवी उदय प्रताप सिंह

ETV NEWS 24

आगामी 7 फरवरी को प्रस्तावित धरना को सफल बनाने को लेकर बैठक

admin

Leave a Comment