स्वार्थ भरी राजनीति देखकर मन काफी दु:खी होते -समाजसेवी उदय प्रताप सिंह
करगहर /रोहतास/ बिहार
स्थानीय प्रखंड मुख्यालय के सिरिसियाँ गांव स्थित जय माँ काली स्थान के परिसर में जय माँ सरस्वती कल्ब सिरिसियाँ के द्वारा छठ पूजा के अवसर पर दो दिवसीय हिन्दी समाजिक नाटक का मंचन किया गया. जिसका उद्घाटन राष्ट्रीय जनता दल के रोहतास जिलाध्यक्ष विजय कुमार मंडल और समाजसेवी उदय प्रताप सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से रिबन काटकर किया गया. इस अवसर पर राजद जिलाध्यक्ष ने कहा कि इस प्रकार देश और समाज को एकजुट रखा जाये जिससे दोनों कि भलाई हो. इसकी चिंता हमेशा हमें रहती है. जिस प्रकार से केंद्र में शासित सरकार देश को विखंडित करने में लगा है. उससे हमारा समाज दिन प्रतिदिन टूटते जा रहा है।साथ ही साथ उन्होंने कहा कि कुछ लोग अपनी राजनीति स्वार्थ कि वजह से देश व समाज को खंडित करने में लगे है,जोकि उनकी बहुत ही अमर्यादित सोच है,ऐसे देश और समाज के प्रति सोच रखने वाले या देश व समाज खंडित करने वालों लोगों से दुर ही रहना चाहिए|और एक साथ होकर उनको दिखाना चाहिए कि समाज और देश के तोडने वालों के साथ हम लोग नही है ,हम लोग देश व समाज के जोडने वाले के साथ है इस समय बिहार में दिन पर दिन हत्या बढ रही है,गरीबों को घर बेघर किया जा रहा है इस सरकार गरीबों की समस्या का निदान नही किया जा रहा है अत्याचार किया जा रहा है। गरीबों को साथ लेकर चलने लिए हमारे शाहाबाद प्रक्षेत्र के लौह पुरूष के नाम से जाने वाले बिहार सरकार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री रामधनी बाबू के पुत्र उदय प्रताप सिंह जी आगे आकर बिखरे हुए समाज को एकत्रित करने के लिए आगे आये है. जिनको आप सबों के थोड़े-थोड़े सहयोग कि जरूरत है. इस करगहर विधानसभा के लोगों को फिर से एकसूत्र में पिरोकर एक साथ लेकर चलने का काम करेंगे.
समाजसेवी उदय प्रताप सिंह ने कहा कि छठ पर्व पर इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन बहुत अच्छी पहल है छठ आस्था का महापर्व है और इस पर्व को पुरी आस्था एवं स्वच्छता के साथ मनाते है।उन्होंने कहा कि छठ पर्व में सूर्य भगवान की पूजा होती है और वैज्ञानिक रूप से भी सूर्य का काफी महत्व है क्योंकि सूर्य के बिना इस दुनिया का संचालन संभव नही है ।उन्होंने आगे कहा कि कुछ लोग अपनी राजनीतिक स्वार्थ कि वजह से समाज और देश को खंडित करने में लगे हुए है. जो कि उनकी बहुत ही अमर्यादित सोच है. जबकि लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल ने आजादी से पहले कई खंडो में बिखर चुके भारत देश को एक सूत्र में पिरोकर एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण किया था. आज सरदार बल्लभ भाई पटेल जीवित होते तो वे इस तरह देश को खंडित करने वाली स्वार्थ भरी राजनीति देखकर मन को काफी दुःखी होते. ऐसा नहीं होना चाहिए. हम सभी लोग मिलकर ऐसे राजनीतिक करने वाले लोगों को खत्म करने के लिए इनसे दूरी बनाकर सतर्क रहने कि जरूरत है. और मै तो समाज कि सेवा करने के लिए ही आपलोगों के पास आया हूं. अगर इस मुहिम में हमारे साथ जुड़ना अच्छा लगता है या हमसे कोई सहयोग कि जरूरत पड़े तो मैं आप सब कि सेवा करने के लिए हमेशा दिन-रात तैयार हूँ। कई वक्ताओं ने सभा को संबोधित करते हुए छठ पुजा पर प्रकाश डाला. वहीं इस सांस्कृतिक कार्यक्रम कि अध्यक्षता मंटू कुमार व जबकि मंच का संचालन दीपरंजन वर्मा ने किया. इस मौके जय सरस्वती कल्ब के कमिटी अध्यक्ष अमन कुमार व सचिव मनिष कुमार ,जय कुमार, लवकेश कुमार,कृष्ण कुमार, राजू पासवान, धनजी पासवान, विकास पासवान, राजू कुमार गुप्ता सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।