ETV News 24
Other

गौनाहा स्टेट बैंक के समीप उच्चको ने अपने को पुलिस इंस्पेक्टर बताकर दस हज़ार रुपए उड़ाए

गौनाहा गौनाहा थाना क्षेत्र के काला पकड़ी गांव निवासी बागड़ नट से गौनाहा स्टेट बैंक के समीप उच्चको ने अपने को पुलिस इंस्पेक्टर बताकर दस हज़ार रुपए उड़ा दिए ।जबकि एक अन्य व्यक्ति जो स्टेट बैंक में अपना पचास हज़ार रुपया जमा करने जा रहा था उसे भी अपने बाइक पर बैठाकर प्रखंड कार्यालय होते हुए पंडई नदी की तरफ फरार हो गए। घटना के संबंध में बागड़ नॉट बता रहे थे कि स्टेट बैंक से दस हजार रुपये निकालकर कदम के पेड़ के पास बैठे हुए थे। इसी बीच मेरे पास बैठे एक वृद्ध व्यक्ति अपना पचास हजार रुपया जमा करने के लिए वहां बैठा था। इसी बीच बाइक पर पैंट शर्ट पहने दो व्यक्ति वहां आए तथा अपने को थाना का पुलिस इंस्पेक्टर बताकर पैकेट चेक करने लगे पॉकेट से दस हज़ार रुपया निकाल कर बोले कि रुपया दो तथा थाने में चलो वही रुपया लेकर मेरे बगल में बैठे वृद्ध व्यक्ति को भी अपना बाइक पर बिठा लिया तथा बोला कि तुम भी थाना चलो यह रुपया तुम्हारे पास कहां से आया यह बताना पड़ेगा। बाइक पर बैठने के बाद बाइक सवार उस वृद्ध व्यक्ति को प्रखंड कार्यालय से होते हुए पंडई नदी की तरफ हो फरार हो गया। इधर प्रभारी थाना अध्यक्ष रामगुलाम यादव ने बताया कि उस समय पुलिस बल के साथ बैंक परिसर में बैठे हुए थे ताकि बैंक परिसर में शांति व्यवस्था कायम रहे। उंन्होने ने बताया कि बैंक परिसर से बाहर निकलने के बाद पर घटना की सूचना मिली है।इसकी जांच में पुलिस बल जुटी है।

Related posts

नंदनी मिष्ठान भंडार के मालिक पवन पांडे के हत्या के विरोध में दुकान बंद

ETV NEWS 24

“सोसल डिस्टेंस को देखते हुए करगहर सब्जी बाजार को जगजीवन राम स्टेडियम में किया गया @# Etv News 24”

admin

बेतिया की खास खबरें, 09/12/2019

ETV NEWS 24

Leave a Comment