ETV News 24
Other

महिलाओं ने भी राशन इकट्ठा कर भूखे लोगों के बीच किया अनाज वितरण का काम

संवाददाता—मो०शमशाद आलम

करगहर– लॉकडाउन के कारण गरीब असहायों दिव्यांगों और मजदूर तपके के लोगों के बीच अनाज वितरण करने के लिए महिलाएं भी घर से कदम आगे बढ़ा चुकी है। महिलाओं का समूह गरीबों के बीच अनाज वितरित करने के अभियान में जुट गया है।प्रखंड क्षेत्र के तेंदुनी गांव में शिवजी महिला हित समूह की महिलाओं ने स्वयं चंदे में राशन इकट्ठा कर गरीबों में वितरित करने का निर्णय लिया ।जिसके तहत राशन इकट्ठा किया गया।महिला समूह की अध्यक्ष पुष्पा देवी ने बताया कि समूह की 40महिला सदस्यों के द्वारा चावल आलू दाल इकट्ठा कर गरीबों के बीच वितरित किया जा रहा है,लम्बे लॉकडाउन होने के पश्चात गांव में गरीब परिवारों के सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है ऐसे हालत में हम सभी हित समूह की महिलाओं ने गरीब परिवारों के बीच राशन उपलब्ध कराने का निर्णय लेकर महिला समूह के सभी सदस्यों द्वारा घर जाकर राशन वितरित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उनके ग्रामीण क्षेत्र के गांवों व मुहल्लों में काफी संख्या में दीहाड़ी मजदूर रहते हैं। लॉकडाउन लागू होने से मजदूरों को काम नहीं मिल रहा है। जिससे उनके घरों में चूल्हा जलना भी मुश्किल हो गया है। इसी कारण से उन्होंने मजदूरों के घर के महिलाओं को यह सहायता पहुंचाना समय की पुकार समझा है।

Related posts

गरीबों को खाना के समाग्री तथा एलपीजी सिलेंडर कराए सरकार पेरियार

admin

बैंक कर्मी के सम्मान में विदाई समारोह, लोगों ने खूब की उनकी तारीफ

ETV NEWS 24

कोशी सीमांचल का 50 हजार इनामी कुख्यात अपराधी एसटीएफ के हत्थे चढ़ा

admin

Leave a Comment