ETV News 24
Other

गरीब मजदूर परिवारों को भूख से निजात दिलाने के लिए निरंतर सहयोग कर रहे है -विवेक सिंह कुशवाहा

करगहर — देश में कोरोना संक्रमण के प्रकोप को बढ़ते देखकर बचाव के लिए सरकार ने लम्बे दिनों तक लॉकडाउन कर दिया,जिससे प्रतिदिन मजदूरी करने वाले मजदूर परिवारों के बीच मुखमरी की नौबत उत्पन्न हो गई। ,जिससे गरीब मजदूर परिवारों में निराशा दिखाई दे रही है। लेकिन निराशा के साथ कुछ गरीब मजदूर लोगो के भूख से निजात दिलाने के लिए निरंतर सहयोग करने के लिए संकल्पित ईo विवेक सिंह कुशवाहा आर्थिक रूप से कमजोर गरीब असहायो के घर मे चूल्हा जलाने के लिए प्रयासरत है । वही रविवार को महादलित बस्ती अररूआ मे जाकर ईo विवेक सिंह कुशवाहा ने गरीबो के बीच अपने सामर्थ्य अनुसार खाद्य सामग्री का वितरण किया । दलित लोगो के बीच चावल, दाल, आलू, तेल, मसाला, नमक, साबुन का वितरण किया । उन्होंने कहा कि मैं उस घर मे चूल्हा जलाने चला हूँ जिस घर मे दो वक्त का भोजन नही बन रहा है । अगर मेरे सहयोग करने से किसी के घर का चूल्हा जल रहा है तो मै अपने आप को भाग्यशाली समझुंगा । इस संपूर्ण लाक डाउन मे कोई भी गरीब भूख से नही तड़पेगा मेरे से जो बन पडे़गा मै अपने सामर्थ्य के अनुसार लोगो का मदद करूंगा । उन्होंने कहा कि इस भीषण कोरोना महामारी मे और लोगो को आगे आना चाहिए जिससे गरीब गुरबो को भूख से राहत मिल सके । ईo विवेक कुशवाहा ने लोगो से घरो मे रहने के साथ साथ स्वच्छता के लिए हर एक घंटे पर साबुन से हाथ धोने एवं सोशल डिस्टेंस का पालन करने के लिए लोगो से अपील किये । मौके पर सुशील कुमार मुन्ना, पिंटू पनेरी, मंटू कुमार , राकेश कुशवाहा, दीपेश कुमार सहयोगी के रूप मे उपस्थित थे ।

Related posts

जहाँ हैदराबाद में मिला एक बेटी को पुलिस द्वारा न्याय क्या उन्नाव में जिन्दा जलायी गई बेटी को उत्तर प्रदेश का शासन, प्रशासन न्याय दिलाने में होगे कामयाब

ETV NEWS 24

लोजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष मोहम्मद इमाम गजाली के समर्थकों ने क्षेत्रीय सांसद चिराग पासवान को फूल मालाओं से पहनाकर स्वागत किया

admin

भ्रष्ट नेताओं को छः महीना के लिए किया कांग्रेस पार्टी से बाहर

admin

Leave a Comment