ETV News 24
Other

कोशी सीमांचल का 50 हजार इनामी कुख्यात अपराधी एसटीएफ के हत्थे चढ़ा

पुर्णिया से नीरज कुमार की रिपोर्ट

पटना

इन दिनों अपराधियों को नकेल कसने के लिए एसटीएफ के द्वारा एक सघन अभियान चलाया जा रहा है ,इसके तहत बिहार के सभी कुख्यात अपराधी को सलाखों के पीछे भेजने की कवायद शुरू कर दी गयी है। इसी क्रम में आज पटना एसटीएफ को बड़ी सफलता हाथ लगी जिसमें पूर्णिया का 50 हजार इनामी कुख्यात अपराधी साहिल सौरभ को गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ ने गिरफ्तार किया। आपको बता दें कि यह कुख्यात अपराधी साहिल सौरभ पूर्णिया जिला के बरहरा कोठी थाना अंतर्गत मोजम पट्टी गांव का रहने वाला है। इस अपराधी पर पूर्व से भी कई सघन मामले दर्ज है बताया जाता है कि पूर्णिया का बहु चर्चित बम कांड का भी पुलिसने बताया कि मुख्य सरगना है। वही पटना एसटीएफ ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी पर कई मामलों पर पूछताछ की जा रही है खैर हम कह सकते हैं कि पटना एसटीएफ ने अपराधियों पर नकेल कसते हुए ऐसे कई अपराधियों को अपने रडार पर रखा है जो कि अपने क्षेत्र के कुख्यात अपराधियों की श्रेणी में आते हैं, इस अपराधी के पिता बुचन यादव भी पुलिस के हत्थे चढ़ चुके है फिलहाल वो जेल मे है ।।एसटीएफ एसपी मुख्यालय ने बताया कि शाहिल सौरभ की गिरफ्तारी पटना के खेमनी चक से हुई है इस पर 11 आपराधिक मामले दर्ज है और भी कई मामले में पुलिस छान बिन में जुटी की इसकी संलिप्ता कहा कहा है।

Related posts

करगहर में दो दुकानों में पेट्रोल छिड़कर लगाया आग

ETV NEWS 24

कर्मनाशा पुल क्षति ग्रस्त होने से वाराणसी बस सेवा ठप्प ,छात्र से लेकर मरीज व्यवसायी परेशान

admin

मुख्यमंत्री ने पवित्र रमजान महीने के प्रारंभ होने पर राज्यवासियों विशेषकर मुस्लिम भाई-बहनों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दीं

admin

Leave a Comment