ETV News 24
Other

आपको तय करना है कि समाज में जहर फैला रहे हैं या खुशबू डीजीपी

आपको तय करना है कि समाज में जहर फैला रहे हैं या खुशबू डीजीपी

करगहर/रोहतास/बिहार
स्वर्गीय रामायण राय मुखिया जी का पुण्य तिथि उनके पैतृक गांव कुशही में मंगलवार को को मनाई गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिहार डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा की स्वर्गीय मुखिया जी को भुलाया नहीं जा सकता। ऐसे व्यक्ति अपने कृत्यों से अमर हो जाते हैं। मरने के बाद भी वह लोगों के जेहन में ¨जदा रहते हैं।उन्होंने कहा की कौन कहता है की दुनिया सत्य है जबकि सतना नहीं है जबकि अपना सास भी अपना नहीं है यही बात हमलोग भूल जाते है मुखिया जी हमलोगो के बिच में नहीं है हमे ये नहीं भूलना चाहिए उन्होंने कहा कि सभी जीवो में मनुष्य सर्वोपरि है । ईश्वर ने सभी को दो चीजें दी है मन और बुद्धि । जीवों में आहार, निद्रा ,भय ,मिथुन यह चीजें हैं । मृत्यु का भय सभी को समान है । मनुष्य और जानवर में सिर्फ विवेक का अंतर है ।
उन्होंने कहा कि आज के परिपेक्ष में यह सुनकर काफी दुख होता है की माता-पिता को अनाथालय में छोड़ा जा रहा है । ऐसी परिस्थिति में यहां आकर मुझे काफी खुशी हुई कि माता पिता द्वारा दिए गए संस्कार कभी व्यर्थ नहीं जाते । जिसका परिणाम मैं सामने देख रहा हूं । आपको तय करना है कि समाज में जहर फैला रहे हैं या खुशबू । यहां तो अपने दुख से कम पड़ोसी के सुख से ज्यादा दुखी लोग देखे जाते हैं ।उन्होंने कहा कि इस संसार में समाज में खुशबू फैलाने का फैलाने का कार्य करना चाहिए उन्होंने भगवान विष्णु के कथाओं का जिक्र किया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी स्वर्गीय रामायण राय के द्वितीय पुत्र दिनेश कुमार तथा मुख्यमंत्री के आप्त सचिव दिनेश कुमार राय ने किया ।उन्होंने डीजीपी को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया । ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार विधयक ललन पासवान एसपी सत्यवीर सिंह डीएसपी हिरदयकांत पूर्व अनुमंडलपदाधिकारी राजकुमार गुप्ता पूर्व विधायक श्याम बिहारी सिंह सीओ सुरजेश्वर श्रीवास्तव वरिष्ठ समाजसेवी विवेक पांडेय उर्फ़ सोनू पांडेय
मुखिया अनिल राय अरबिंद कुमार राजू सिंह निरंजन चौरसिया जिला पार्षद उषा पटेल शकील अहमद बद्री भगत पप्पू पटेल पूर्व प्रत्याशी महेंद्र प्रसाद गुप्ता आदि शामिल थे

Related posts

“बिहार के मधुबनी जिला में कई जगह बनाए गए क्वारंटाइन सेंटरों में कुव्यवस्था@Etv News 24”

admin

“लॉक डाउन की मार झेल रहे गरीब असहाय को भलुआं में यादव डेयरी के द्वारा भोजन कराया@Etv News 24”

admin

दिनारा में 19 जनवरी 2020 को राज्यब्यापी मानव श्रृंखला की तैयारी हेतु बैठक

admin

Leave a Comment