शराब के नशे में हंगामा करते तीन गिरफ्तार, गए जेल
संवाददाता–मो०शमशाद आलम
करगहर/रोहतास/बिहार:-बड़हरी ओपी के स्थानीय बड़हरी बाजार से एक किलोमीटर दक्षिण ओर नहर से शराब के नशे में धुत होकर हंगामा करते तीन पियक्कड़ को बड़हरी पुलिस के द्वारा मंगलवार के शाम गिरफ्तार किया गया।शराब के नशे में गिरफ्तार व्यक्ति करगहर थाना क्षेत्र के अदई गांव निवासी मनोज सिंह पिता -राममुनी सिंह,कुशडिहरा निवासी प्रभांसु सिंह पिता-राजेंद्र सिंह व नोखा थाना क्षेत्र के नूनसारी गांव निवासी मंटु सिंह पिता राजेंद्र सिंह बताया जाता है ।जिसकी जानकारी देते हुए ओपीध्यक्ष राधेकृष्ण ने बताया कि पुलिस की सूचना मिली कि बाजार से दक्षिण नहर पर तीन व्यक्तियों शराब के नशे में धुत होकर आपस में तीनोंं हंगामा कर रहे है,जिस मिली सूचना पर पुलिस नहर पर पहुंच कर नशे धुत तीनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर ओपी लाई,जहाँ तीनों व्यक्तियों की मेडिकल जाँच करायी गई, मेडिकल जाँच में तीनों को शराब की नशे में होने की पुष्टि हुई।उसके बाद तीनों के विरुद्ध बिहार मध निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिक दर्ज कर जेल भेंज दिया गया।