ETV News 24
Other

संजय प्रसाद के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया है।

संजय प्रसाद के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया है।

मसौढ़ी/बिहार
नीरज कुमार,ब्यूरो चीफ मसौढ़ी

मसौढ़ी अनुमंडल के धनरूआ प्रखंड के मई नेतौल पंचायत के अंतर्गत उत्क्रमिक विधालय गोनपुरा में पदस्थापित नियोजित शिक्षक संजय प्रसाद के 18/11/2019 को अकास्मिक निधन हो जाने से मध्य विद्यालय धनरूआ में एक शोक सभा आयोजित किया गया है। जिसका अध्यक्षता सुरेन्द्र कुमार ने किया।सभा का संबोधित करते हुए शिक्षक संघ के अध्यक्ष गजेन्द्र कुमार हिमांशु ने संजय कुमार के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा की संजय कुमार एक कर्तव्यनि कर्तव्यनिष्ठा इमानदार मिलनसार शिक्षक था इसके मृत्यु से संध को अपूर्णीय छति हुई है।साथ ही इन्होंने राज्य सरकार से पीड़ित परिवार की दस लाख रुपए का मुआवजा समेत सरकारी नौकरी देने की मांग की है।सभा में धनरुआ प्रखंख शिक्षा पदाधिकारी नवल किशोर सिंह ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद करने का भरोसा दिया।साथ ही इनके परिवार के प्रती गहरा शोक प्रकट किया।शोक सभा में उपस्थित दिनेश कुमार, अशोक कुमार, राजेश कुमार,रोजिना खातुन,सुमन कुमार, सुनिल पंडित, विमलेश कुमार, अरुण कुमार, कमलकांत कुमार, संजय चौधरी, अमृता कुमारी,मेनिका कुमारी,शोभा कुमारी मौजूद रहे।

Related posts

शिक्षकों ने बांटे छात्रों के बीच गर्म कपड़े

admin

भसुर पर इज्जत लूटने का आरोप ,प्राथमिकी दर्ज

admin

विवाह से पूर्व युगल दम्पत्ति ने किया पौधरोपण

admin

Leave a Comment