ETV News 24
Other

कानपुर के मशहूर उद्योगपति अतहर खां ने भेजवाया दो सौ जरूरतमंदों के लिए दस दिनों के लिए राशन

उत्तर प्रदेश सुल्तानपुर

यूपी हेड – ( etv न्यूज 24 ) वागीश कुमार

सुलतानपुर – कोविड19: कोरोना महामारी की चैन तोड़ने के लिए प्रधानमंत्री ने लांक डाउन की समय – सीमा को एकबार पुनः बढ़ाते हुए 3 मई निर्धारित कर दिया हैं । जिसका समर्थन पक्ष,विपक्ष व आम लोगों ने भी किया हैं ।लोगों का मानना हैं की कोरोना से जंग जीतने का सबसे सशक्त हथियार लांक डाउन ही हैं लाॅक डाउन में संतुलन बिगड़ न पाए इसके लिए राज्य सरकार प्रशासन के द्वारा लोगों के खाने पीने व अन्य जरूरतें पूरी करने के लिए कसरत से लगी हैं । लाॅक डाउन मे सोने पर सुहागा का काम कुछ समाजसेवियों ने किया हैं जिन्होंने लोगों की मदद का तरीका बदलते हुए रात के अंधेरे में चुपचाप जरूरतमंदों की दहलीज पर पहुँचकर उन्हे स-सम्मान जरूरत की चीजें देकर रूखसत हो जा रहें हैं । कानपुर के मशहूर उद्योगपति अतहर खां किसी परिचय के मोहताज नही हैं ट्रेनरी व्यवसायी अतहर खां ने अपने समधी समाजसेवी पप्पू रिजवान के द्वारा बीती रात सरकंडे डीह व शाहपुर गांवों में रात के अंधेरे में जरूरतमंदों को दस दिन की रसद सामाग्री पहुँचाने का काम किया ।सरकंडे डीह में तनवीर खान व जावेद खान के साथ तो शाहपुर में बीडीसी नियाज़ के साथ लोगों के दरवाजे पर राशन रखवाया गया साथ ही राशन बैग में समाजसेवी पप्पू रिजवान की तरफ से मास्क भी रखवाया गया तथा जो ग्रामीण मौके पर मिला उसे मास्क पहनाया भी गया दूरभाष पर उद्योगपति अतहर खान ने बताया की लांक डाउन के कारण गृह जनपद आना संभव नही हुआ जिसके वजह से मैने (रिश्तेदार) पप्पू रिजवान के हाँथों बंटवाने का प्रयास किया हलाकि श्री खां ने बताया की कानपुर में भी जरूरतमंदों की सेवा अनवरत चल रही हैं ।

Related posts

गौशाला मे आग लगने से तीन पशुओं की दर्दनाक मौत

ETV NEWS 24

शुक्रवार को शहर के न्यू बस स्टैंड के समीप आयुर्वेद दवा कंपनी आईएमसी सेंटर का उद्घाटन किया गया।

admin

अज्ञात अपराधियों ने किसान को गोली मारकर की हत्या

admin

Leave a Comment