ETV News 24
Other

विपुल चैरिटी ट्रस्ट व शुभांगी हास्पिटल अध्यक्ष श्रीमती विद्या गौतम का कहना संयुक्त अभियान जारी जरूरतमंदों को रसद सामाग्री लाॅक डाउन तक ऐसे ही एक,दूसरे के सुख,दुख बांटते रहेंगे

उत्तर प्रदेश सुल्तानपुर

यूपी हेड – ( etv न्यूज 24 ) वागीश कुमार

सुलतानपुर – कोरोना महामारी एक वैश्विक संकट हैं ।इसकी चैन ब्रेक करने के लिए आपस की दूरियाँ बहुत आवश्यक हैं ।तभी हम इससे सही मायने मे जीत पाएंगे ये बात जरूरतमंदों को रसद सामाग्री बांटते हुए विपुल चैरिटी ट्रस्ट की अध्यक्षा श्रीमती विद्या गौतम ने कहा उन्होने कहाकि आज देश मे ही नही पूरे विश्व मे कोरोना वायरस महामारी की दहशत हैं । दुनियाँ मे कोरोना वायरस के चलते मौतों का प्रतिशत बढा हैं । इसे रोकने के लिए भारत सरकार व राज्य सरकार के साथ ही स्थानीय प्रशासन हर प्रकार के जतन कर रहा हैं । परंतु इस कार्य में हमसब की भी जिम्मेवारी बनती हैं की लांक डाउन का पालन हो और प्रशासनिक स्तर पर जो नियम हैं उसको पूर्णतया अमल में लायें तभी कोविड19: की चैन टूटे गी ट्रस्ट की अध्यक्षा ने कहाकि जब तक लांक डाउन की स्थिति रहेगी हमसब एक दूसरे के सुख,दुख आपस में बांटते रहेंगे ।वही शुभांगी हास्पिटल के संस्थापक डाँ,राजेश गौतम (सर्जन) ने कहाकि जरूरतमंद जो भी हैं ।उनके लिए विपुल चैरिटी ट्स्ट और शुभांगी हास्पिटल मिलकर प्रतिदिन तीन दर्जन परिवारों के लिए खाद्य सामाग्री उपलब्ध करवाने का इंतेजाम कर रखा हैं ।प्रतिदिन शहरी या ग्रामीण क्षेत्रों में अपने सहयोगियो व विपुल चैरिटी ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं के साथ निकल कर जरूरतमंदों के घरों तक भेजवा दिया जाता हैं ।डाँ,राजेश गौतम ने कहाकि यह सिलसिला लाॅकडाउन की निर्धारित समय,सीमा तक चलता रहेंगा ।

Related posts

दलालों से बचें बैंक में चल रहे योजनाओं का सीधा लाभ ले ग्राहक . जोनल हेड

ETV NEWS 24

बैंक कर्मी के सम्मान में विदाई समारोह, लोगों ने खूब की उनकी तारीफ

ETV NEWS 24

लगातार हो रही बारिश से सड़क पर उभर आया गड्ढा , चार बाइक सवार हो चुके हैं जख्मी , पंचायत प्रतिनिधि ने मिट्टी व घास डाल राहगीरों को किया सचेत

admin

Leave a Comment