ETV News 24
Other

दूसरे प्रदेशों में फंसे मजदूरों को तत्काल घर लौटने की व्यवस्था करे मुख्यमंत्री- सुरेंद्र

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

*बिहार में उधोग- धंधे, कल-कारखानें कारखाने को विकसित कर मजदूरों को काम मिले- माले!*

*भोजन- आवास के लिए परेशान मजदूरों के एकजुटता वक्त की मांग।*

लाकडाउन के कारण देश के महाराष्ट्र,गुजरात, दिल्ली समेत अन्य प्रदेशों में रोजी- रोटी-आश्रय खो चुके बिहारी समेत अन्य मजदूरों पर लाठीचार्ज समस्या का समाधान नहीं है. इससे मामला और भी उलझेगा. सरकार को उनके लिए भोजन, आश्रय समेत अन्य सुविधा की तत्काल व्यवस्था कर बातचीत के जरीये इसका हल ढ़ुंढ़ना चाहिए. ये प्रतिक्रिया बुधवार को भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से व्यक्त की. उन्होंने कहा कि लाकडाउन के कारण देश के विभिन्न प्रदेशों में मजदूरों का काम छीन गया है. कोरोना फैलने के डर से मकान मालिक मजदूरों को अपने- अपने घरों से निकाल दिया है. आज मजदूर पूरी तरह रोजी- रोटी-आश्रय विहीन हो गये हैं. सरकार द्वारा घोषित सुविधा में भी उन्हें बाहरी होने का खामियाजा भुगतान पड़ता है. ऐसी स्थिति में उनके साथ सहानुभूति रखने, उन्हें राहत देने, उन्हें विश्वास में लेकर उनकी समस्या सुलझाने के बजाए घर लौटने के आतुर मजदूरों पर लाठी चलाना घोर निंदनीय है. बिहार के मुख्यमंत्री को मजदूरों के हित को ध्यान में रखते हुए घर आने के इच्छुक मजदूरों को वापस लाने की व्यवस्था करना चाहिए एवं ठहरे रहने वाले मजदूरों को उनके लिए रोजी- रोटी-आश्रय की व्यवस्था करना चाहिए. माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने बिहार के अन्य संगठनों एवं दलों से अपील किया है कि वे भी मजदूरों के दुख की घड़ी में उनसे सहानुभूति दिखांए।
उन्होंने कहा है कि अब समय आ गया है जब बिहार में कल-कारखानें, उधोग- धंधों का जाल बिछा कर प्रदेश का चौतरफा विकास की गति को तेज कर इसमें मजदूरों का भरपूर ईस्तेमाल करना चाहिए ताकि मजदूरों को अन्य प्रदेशों में जाकर जिल्लत भरी जिंदगी न जीना पड़े।

Related posts

धनरुआ में किशोरी को अगवा कर की शादी

admin

आइसा जिला कमिटी की वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मिटींग संपन्न, लिए गए कई निर्णय

admin

नहीं खुले धान क्रय केंद्र, 15 नवंबर से होनी थी खरीदारी

admin

Leave a Comment