ETV News 24
Other

गौशाला मे आग लगने से तीन पशुओं की दर्दनाक मौत

जहानाबाद  से आसिफ निशात की रिपोर्ट


जहानाबाद/बिहार :- ज़िले के घोसी थाना क्षेत्र के भार्थू गांव मे बीती रात एक व्यक्ति के गौशाला मे आग लगने से तीन पशुओं की दर्दनाक मृत्यु हो गई । जबकी एक पशु जख्मी हो गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार  बी भार्थू गांव के पिन्कु कुमार के ईंट एंव फुस नुमा बने  गौशाला मे रात्रि में एकाएक आग लग गई आग की तेज लपट देख आसपास के लोगों ने शोर मचाया जिसे सुनकर सुनकर जुटे ग्रामीणो ने आग बुझाने का प्रयास किया । लेकिन तब तक गौशाला जलकर राख हो गई और तीन पशु की मौत हो गई । जबकी एक पशु जख्मी है । जख्मी पशु का ईलाज कराया जा रहा है । आग लगने से लाख रुपये से अधिक की संपत्ति की क्षति बताया जाता है ।

Related posts

राष्ट्रीय संभाते प्रतियोगिता में रामनगर के सात खिलाड़ियों का हुआ चयन

ETV NEWS 24

मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना निधि से सभी विधायक न्यूनतम 50 लाख रूपये कोरोना उन्मूलन कोष में अंषदान करेंगे- मुख्यमंत्री

admin

बेतिया की खास खबरें,07/01/2020

admin

Leave a Comment