ETV News 24
Other

जढूआ में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही धज्जियां

नीरज कुमार कि रिपोर्ट

कल पीएम मोदी ने पूरे देश में लॉक डाउन आगामी 3 मई तक बढाये जाने की घोषणा कर दी है।लॉक डाउन को उन्होनें और सख्त करने की बात कही है।इधर हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के जढुआ बाजार में सब्जी खरीदारी के दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग को भूल रहे हैं।जढूआ के मंडियों में लोगों की भारी भीड़ शाम होते ही उमड़ने लगती हैं। लॉकडाउन के बाद भी जढुआ बाजार एवं हाजीपुर के ग्रामीण इलाकों के बाजारों में हर रोज भीड़ देखने को मिल रही है। सब्जी मंडी में खरीदारी के दौरान न तो लोग सजग दिख हैं।ना ही दुकानदार सजग है। पुलिस आते हैं तो सभी लोग नौ दो ग्यारह हो जाते हैं।दुकानदार व लोग लॉक डाउन का उल्लंघन करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। वही कुछ मनचले बाइक लेकर घूमते फिरते बेवजह नजर आते हैं। स्थानीय जढुआ निवासी अभिजीत शर्मा का कहना है कि जढुआ में प्रशासन को सब्जी की दुकान बंद करवा देना चाहिये।इसके एवज में चलता फिरता दुकान ज्यादा कारगर होगा।जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होगा।

Related posts

अनदेखी कर रही है अनुसूचित जाति सहकारिता विकास निगम को सरकार –  अशोक पासवान

ETV NEWS 24

कल्याणपुर में मत्स्य प्रजनन केंद्र का मंत्री प्रेम कुमार ने किया उद्घाटन

admin

तिलौथू में शिक्षकों ने किया विधायक का घेराव

admin

Leave a Comment