ETV News 24
Other

बिदुपुर में कोल्ड स्टोर से गैस रिसाव से गांव में मची अफरा तफरी

वैशाली जिले से नीरज कुमार कि रिपोर्ट

वैशाली जिले से हाजीपुर महनार मुख्य मार्ग पर नावानगर गांव स्थित वैशाली कोल्ड स्टोर के निकट उस वक्त अफरातफरी मच गयी जब कोल्ड स्टोर से अचानक भारी मात्रा में धुंआ की तरह अमोनियम गैस निकलने लगा जैसे ही गैस का रिसाव हुआ

आसपड़ोस गांव के सैकड़ो लोगो के आखों से आंसू निकलने लगा लोग अपने अपने घरों को छोड़ कर भागने लगे लोगो के बीच चीत्कार मच गयी जिस किसी को लोगो ने देखा सभी अस्पताल की ओर भाग रहे थे सूचना पाते ही बीडीओ प्रशांत कुमार एव थानाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार अपने दल बल के साथ घटनास्थल पहुचे एव कुछ समय के लिए मुख्य मार्ग के आवागवन को ठप कर दिया हालांकि घण्टो बाद जब स्थिति पर काबू पाया तब जाकर यातायात चालू हुआ

क्या है मामला – मुख्य मार्ग में नावानगर के समीप स्थित वैशाली कोल्ड स्टोर से बीते तीन दिनों से दुर्गंध आ रही थी आसपड़ोस के लोगो ने जब संचालक प्रमोद सिंह से इस बात की शिकायत की तो उन्होंने डाट फटकार यह कह लोगो को भगा दिया की कोल्ड स्टोर में आलू सड़ने से दुर्गंध आ रही है लेकिन मंगलवार की सुबह अचानक कोल्ड स्टोर से धुआं जैसा निकलने लगा मानो कोल्ड स्टोर में आग लगी हो एव कुछ ही पल में आसपड़ोस गांव के रहने वाले लोगो के दम घुटने लगे एव आंखों से आसु टपकने लगा इसपर सभी अपने अपने घर छोर चिल्ला कर अस्पताल की ओर भागने लगे जैसे ही इस बात की सूचना मिली बीडीओ एव थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुँचे और कोल्ड स्टोर संचालक से बात की संचालक प्रमोद सिंह अपने मजदूर के साथ किसी तरह गैस रिसाव पर काबू पाया तब जाकर मामला शांत हुआ

कैसे हुआ गैस का रिसाव- कोल्ड स्टोर संचालक ने बताया कि चार्ज करने के दौरान अमोनियम गैस का रबर का पाईप अचानक फट गया और भारी मात्रा में गैस का रिसाव होने लगा हालांकि बाद में कोल्ड स्टोर में लगे मजदूर की सहायता से उक्त गैस के टैंक को उठा कर पानी के बड़े टैंक में डाल दिया गया जिससे गैस का रिसाव बंद हुआ

कैसे हुआ जानवर मूर्छित- कोल्ड स्टोर के निकट बसे हुए नावानगर, श्यामपुर दयाल, बिहवारपुर,मधुरापुर, बिशनपुर आदि गांव के लोग गैस के रिसाव होते ही अपने अपने घर छोड़ कर फरार हो गए मगर कई लोगो के दरवाजे पर बंधे उनके बकरे जानलेवा अमोनियम गैस की चपेट में आने से मूर्छित होकर जमीन पर गिर पड़े हालांकि बाद में प्राथमिक उपचार के बाद मूर्छित हुए दर्जनों जानवरो को होश आ गया

कोल्ड स्टोर कर रही लापरवाही- बिहवारपुर गांव के देवेंद्र दास समेत कई लोगो ने बताया कि कोल्ड स्टोर रिहाईसी इलाके में चलाया जा रहा है जिससे लोगो को हमेशा खतरा बना रहता है वही कोल्ड स्टोर में इन गैस की चार्जिंग हेतु एक भी इंजीनियर तैनात नही है संचालक खुद गैस की चार्जिंग करते है जिससे भविष्य में कोई बड़ी हादसा होने से इंकार नही किया जा सकता है

क्या कहते है पदाधिकारी- बीडीओ प्रशांत कुमार एव थानाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि पाईप फट जाने से गैस लीक हो गयी थी स्थिति नियंत्रण में है जिले के वरीय पदाधिकारी को सूचना दी गयी है गैस निरोधक दस्ते के आने के बाद ही कोल्ड स्टोर चालू किया जाएगा।

Related posts

बिहार के बेगूसराय में हुई एेसी अनोखी शादी, दूल्हा-दुल्हन की हो रही है खूब चर्चा, जानिए

admin

बचत खाते ज्यादा होना आपके लिए है घाटे का सौदा, जानिए कैसे

ETV NEWS 24

गंगा प्रसाद के घर मे ग्राम प्रधान की दबंगई घर में घुसकर महिला के साथ की मारपीट

ETV NEWS 24

Leave a Comment