ETV News 24
Other

गंगा प्रसाद के घर मे ग्राम प्रधान की दबंगई घर में घुसकर महिला के साथ की मारपीट

प्रयागराज /उत्तर प्रदेश

वागीश कुमार की रिपोर्ट

प्रयगराज/उत्तरप्रदेश:-खबर मेजा तहसील क्षेत्र के मदहरा गावं से हैं जहाँ पर 25 नवम्बर शाम के समय किरण देवी पत्नी गंगा प्रसाद अपने घर मे कार्य कर रही थी, तभी ग्राम प्रधान सावित्री देवी अपने दो पुत्रों के साथ अजय व विजय पुत्र सालिकराम एवं अनिरुद्ध व सिंटू पुत्र मधुसूदन पीड़िता के घर मे घुस गए और उसके साथ बलात्कार करने का प्रयास किया तो महिला ने बचाव के लिए आवाज लगाई जिसे सुनकर पति गंगाप्रसाद बचाने दौड़ा तो पहले से ही घात लगाए बैठे मधुसूदन व उनकी पत्नी विनोद देवी व ग्राम प्रधान सावित्री देवी ने उसे दबोच लिया। और उसे मारने पीटने लगे जब महिला और उसका पति जान बचाने के लिए बाहर की तरफ भागे तो सभी उसे बाहर से भी मारते घसीटते हुए लाये, इसी बीच पीड़िता के घर मे कुछ दिन पहले भैस बेचकर रखा पैसा जेवर आदि सब लोग लूट ले गए महिला के गुप्तांगों पर गहरा प्रहार भी किया गया। और जाते – जाते मौजूदा प्रधान जाति का फायदा उठते हुए sc, st में फंसाने एवं जान से मारने की धमकी देती हुई चली गई। मौजूदा ग्राम प्रधान की दबंगई कुछ इस प्रकार है, कि करीब एक सप्ताह पहले उसने गांव के ही एक आदिवासी राजू कोल की पत्नी को भी घर मे घुस कर जान से मारने का प्रयास किया था। और इसमे प्रधान का पूर्ण सहयोग कर रहे कोहड़ार चौकी इंचार्ज अमित राय अपने पद का दुरूपयोग करते हुए सभी मामलों में प्रधान को बचाने का एवं इसi मामले में भी पीड़ित पछ पर दबाव बना रहे हैं कि सुलह करे नहीं तो sc, st के मामले में फंसाने की धमकी भी दे डाली।

Related posts

बिजली विभाग ने कामगारों के बीच बाँटा राशन

admin

क्रीड़ाभारती प्रतियोगिता के टापर विद्यार्थियों को आज किया जाएगा सम्मानित

admin

समस्तीपुर शहर के एक सप्ताहिक अखबार कार्यालय में शनिवार को हितकारी फाउंडेशन नई दिल्ली के तत्वाधान में सम्मान समारोह आयोजित की गई

admin

Leave a Comment