ETV News 24
Other

अनदेखी कर रही है अनुसूचित जाति सहकारिता विकास निगम को सरकार –  अशोक पासवान

अनदेखी कर रही है अनुसूचित जाति सहकारिता विकास निगम को सरकार –  अशोक पासवान

डेहरी लोजपा के प्रदेश संगठन सचिव ने लिखा पत्र

डेहरी/बिहार:-लोजपा के प्रदेश संगठन सचिव अशोक पासवान ने लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद चिराग पासवान को पत्र लिखकर अनुसूचित जाति सहकारिता विकास निगम जो अनुसूचित जाति के बेरोजगारों को इस निगम के द्वारा आर्थिक रूप से मदद करा कर उनको अपने पैरों पर खड़ा होने का अवसर दिया जाता था आज वह भारत सरकार और बिहार सरकार की अनदेखी के कारण अपने वौजूद होने की तलाश में भटक रहा है उन्होंने लिखे गए पत्र में कहा कि अनुसूचित जाति सहकारिता विकास निगम को कभी भारत सरकार तो कभी बिहार सरकार अनदेखी कर रहा है निगम गरीब दलितों बेरोजगार युवकों को आर्थिक रूप से मदद करा कर उनको रोजगार का अवसर देता था करीब 10 वर्ष पहले तक अनुसूचित जाति के लाभार्थियों को वास्टप टेंपू ट्रैक्टर जैसे अनेक कार्यों को करने के लिए व्यापार के लिए आर्थिक मदद मिलता था और 50 प्रतिशत तक सब्सिडी भी मिलता था इसकी स्थापना कांग्रेस सरकार ने कराई थी आज स्पेना भारत सरकार का ध्यान है या नो बिहार सरकार का आज स्थिति यही है कि मातृ दस हजार तक सब्सिडी के लिए बिहार सरकार का मुंह देखना पड़ता है और इस वर्ष फरवरी माह से बिहार सरकार में दस हजार सब्सिडी देना भी बंद कर दिया आज कार्यालय की स्थिति यह है कि इसका अपना भवन और गाड़ी भी नहीं है वहीं बिहार का टुकड़ा झारखंड में पाले वाली सुविधा मिल रहा है परंतु जब सेन की सरकार बनी है तब से बिहार में आज जीवनी अपने वजूद की तलाश में है इस पर न तो अनुसूचित जाति के सांसद और विधायक इस पर आवाज उठा रहे हैं आज गरीब दलित बेरोजगार युवक इसका लाभ लेने से वंचित हो चुके हैं उन्होंने सांसद चिराग पासवान से आग्रह किया कि आज दलितों का एकमात्र अनुसूचित जाति सहकारिता विकास निगम पर ध्यान देते हुए इस को जीवित करने की कृपा करें ताकि गरीब दलित बच्चे विकास निगम से ऋण लेकर अपने जीविका का उपार्जन कर सकें।

Related posts

फंडामेंटल क्लासेज में बॉलीवुड जंक्शन डांस क्लास का शुभारंभ

admin

उप स्वास्थ्य केंद्र का हुआ उद्घाटन

ETV NEWS 24

तेज रफ्तार बस ने बाइक को मारी टक्कर हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत

admin

Leave a Comment