ETV News 24
Other

ग्राम प्रधान जुनेद की अनोखी पहल, शाम ढलते ही पहुँचे गरीबों के द्वार

उत्तर प्रदेश सुल्तानपुर

यूपी हेड – (etv न्यूज 24) वागीश कुमार

सुल्तानपुर – तहसील बल्दीराय कोरोना (कोविड19) नामक वायरस के फैलने बाद पूरे देश मे हुए 21 दिनों के लॉक डाउन के बाद दिहाड़ी मजदूरों पर खाने पीने का संकट बन गया है,केंद्र सरकार राज्य सरकार जिला प्रशासन लगातार हर सम्भव कोशिश कर रहा कि कोई परिवार भूखा न सोए, सभी घरों के चूल्हे जले,तो एैसे मे बल्दीराय तहसील क्षेत्र के बधौना ग्राम सभा में ग्राम प्रधान मोहम्मद जुनैद अहमद ने राशन के 75 पैकेट राहत सामग्री निनांवा गाँव मे वितरित किया।जुनेद अहमद ने कहा वही हर एक क्षेत्र मे हमारी एक टीम तैयार की गई और अगर आपको लगे की कोई परिवार भूखा सो रहा है तो आपका फर्ज बनता है कि इसकी जानकारी आप हमतक पहुंचाऐं।वही प्रधान ने कुछ एैसे समाजसेवियों को संन्देश दिया कि आप लोग राशन देते वक्त किसी गरीब के साथ खड़े होकर फोटो न खींचे कोरोना वायरस (कोबिड19) महामारी से पूरा देश जंग लड़ रहा है । ऐसे मे ये मजबूर भले ही हो सकते है लेकिन लाचार नही इसी बात को ध्यान मे रखते हुऐ ग्राम प्रधान ने आलू, दाल, प्याज, सरसों का तेल कददू, टमाटर, मिर्च, आटा, नमक, सभी समाग्रीयों का एक बोरी मे पैक कर उन जरूरत मंदो को उपलब्ध कराया जो इस लाक डाउन मे अपना जीवन यापन नही कर पा रहे है।वहीं इकराम हुसैन ने कहा कि जरूरतमंदों की सिर्फ मदद ही नही करना हैं।बल्कि मेरा मकसद उन्हे कोरोना वायरस की भयावह से जागरूक भी करना हैं। जिससे उन्हे ये समझ भी आये की समाज और उनके स्वयं के परिवार के प्रति कितनी जिम्मेदारी हैं। सबसे आवश्यक निर्देश, एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति से दूरी बनाए रखने की अपील की ।जरूरतमंद को खाद्य सामाग्री देते वक्त भी सोशल डिस्टेंसिंग बहुत जरूरी हैं। सभी को सेनेटाइज किया गया इस मौके पर मो.कैफ, मो अकील, अच्छे, आसिफ बिधायक, (आजाद) मो.अर्शलान मो.फरहान मो
मोबीन मो.सहबान मो.सादान पिंटू मो.राशिद मो.शफीक मो.माशूक मो.मोकीम (घिस्सू) मो.अलीम बब्बूओम प्रकाश जयराम बच्चू लाल अशोक गुलाम रशूल इरफान खुर्शीद मो.जुबेर मो. आरिफ शफ्फू भाई नफीस भाई आदि लोग सम्मिलित रहे।

Related posts

नाले में टूटकर गिरा सलैब निकालकर नाले की सफाई के बाद सलैब जनसहयोग से नाले पर डाला गया- सुरेंद्र

admin

मसौढ़ी में जननायक कर्पूरी ठाकुर विकास मंच ने की बैठक

admin

पाबंदी के बाद भी खुल रही है दुकान

admin

Leave a Comment