ETV News 24
Other

पाबंदी के बाद भी खुल रही है दुकान

रोहतास जिला के चेनारी थाना क्षेत्र स्थित चेनारी बाजार में पाबंदी होने के बाद भी जगह जगह पर खुल रही है दुकान है पुलिस बल इस मामले पर जरा सा भी ध्यान नहीं दे रहे हैं कि दुकानदारों को जरा सा भी खौफ नहीं है वह जगह-जगह सटर उठाकर दुकान खोल रहे हैं और सामान बेच रहे हैं जोकि सारी दुकान 17 तारीख तक बंद रखना है 17 के बाद हैं जो फैसला लिया जाएगा तभी दुकान खुलेगा या बंद रहेगा लेकिन लोग सोशल डिस्टेंसिंग और लॉक डाउन की धज्जियां उड़ा रहे पुलिस बल गस्ती में निकलती है तो लोग जबरदस्ती देखते हुए भी दुकान खोलते हैं और अपना सामान आसानी से बेचते हैं इस महामारी को रोकने के लिए सहरवासियों को जरा सा भी ध्यान नहीं है की पूरे देश महामारी से जूझ रहा है तो हम लोग को भी इस लोक डाउन का सही सलामत पालन करना चाहिए और बाजार में बाइक और चार पहिया वाहन की भी गति तेज हो गई है लग रहा है कि तीसरा लॉक डाउन खुलने से पहले हैं बाजार में सॉरी समान बिकने लगेगा और बाइक पर ट्रिपल सवारी घूम रहे है पुलिस बल का इंदिरा चौक गांधी चौक लांजी पुल मल्हीपुर रोड में गस्ती लगा हुआ है लेकिन पुलिस बल भी सुस्ती से बैठकर अपना काम निकाल रहे हैं।

Related posts

मुख्यमंत्री ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लगातार साढ़े पाॅच घंटे तक कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये किये जा रहे कार्यों की उच्चस्तरीय समीक्षा की

admin

समस्तीपुर के चकमेहसी थाने पर 71वाँ गणतंत्र दिवस बड़े हर्षो उल्लास और धूम धाम से मनाया

admin

मोटरसाइकल पोल से टकराने से बी एस एफ जवान की हुई दर्दनाक मौत

admin

Leave a Comment