ETV News 24
Other

खलिहान में लगी आग,लाखों का नुकसान

मोकामा से कन्हैया कुमार की रिपोर्ट

मोकामा।मोकामा पावर ग्रिड के पीछे नगरपरिषद के वार्ड संख्या 24 में खेत में आग लगने से लाखों की गेहूँ की फसल जलकर खाक हो गई।स्थानीय किसानों के अनुसार लगभग दो बीघे के गेंहू की फसल जल कर राख हो गई है।किसानों ने बताया कि अचानक से खलिहान में आग लग गई और देखते ही देखते गर्मी और तेज हवा के कारण फसल जल कर खाक हो गई।आग लगने की खबर सुनते ही स्थानीय वार्ड पार्षद के पति वैशाली पासवान ने घटनास्थल पर पहुंच इसकी सूचना मोकामा अंचलाधिकारी रामप्रवेश राम और थाना अध्यक्ष राजनंदन शर्मा को दी।किसानों ने बताया कि सभी किसान जमीन पट्टा पर लेकर खेती करते हैं।कोई दस कट्ठा तो कोई पाँच कट्ठे में खेती करता है और खेती ही उनके दो वक्त की रोटी का मात्र एक सहारा है।किसानों के बताया कि अब उनके पास खाने को भी कुछ नहीं है, वो बर्बाद हो गए।पीड़ित किसान रविन्द्र कुमार,आनंदी महतो,सुरेंद्र पासवान,कौशल्या देवी ने सरकार से मुआवजे की गुहार लगाई है।आग लगने की वजह का पता नहीं चल सका है।

Related posts

लॉक डाउन के बाद भी बाजारों में उमड़ रही भीड़

admin

बेगूसराय में गोलियों की तरतराहट से एक बार फिर गूंजा मुफस्सिल थाना

ETV NEWS 24

नीली क्रांति से बढ़ेगी किसानों की आय- नीरज

admin

Leave a Comment