ETV News 24
Other

लॉक डाउन के बाद भी बाजारों में उमड़ रही भीड़

करगहर/रोहतास

कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए स्थानीय प्रशासन व सामाजिक संस्थाओं द्वारा नागरिकों को जागरूक किया जा रहा है। बावजूद इसके सड़कों व बाजारों में आमदिनों की तरह लोगों का निकलना बदस्तूर जारी है। बाजारों में भीड़-भाड़ व चहल-पहल देखी जा रहा है। सोशल डिस्टेंस, घरों में रहने की सलाह व जरुरी वस्तुओं के लिए घरों से निकलने पर मॉस्क व सैनेटाइजर का प्रयोग करने जैसी जानकारियां दी जा रही है। लेकिन लोगों द्वारा आदेशों का अनुपालन नहीं किया जा रहा है। दूसरी ओर आदेश को अनुपालन कराने में स्थानीय प्रशासन विफल साबित हो रही है। सोमवार को सुबह छह से 11 बजे तक चाय, पान, खैनी, बीड़ी, किराना, दवा, सब्जी, जनरल स्टोर व अन्य सामग्रियों की दुकानें खुली रही। लोगों की भीड़ सामान खरीदने के लिए काफी संख्या में इकट्ठा हो रही है। उनके मुंह पर न तो गमछा, रुमाल व न हीं मास्क है। सैनेटाइजर तो दूर की बात है। सामाजिक संगठनों व प्रबुद्ध लोगों द्वारा स्थानीय प्रशासन से इसकी शिकायत की गई। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। कई लोगों ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में बाहर से आने वाले लोगों की तादाद चार हजार है। लेकिन उनका अब तक मेडिकल जांच व परीक्षण नहीं किया गया।

Related posts

यक्षिणी मंदिर, शेर शाह रौजा पार्क में नये साल का मनेगा जश्न

admin

लॉक डाउन में गरीबों का मसीहा बन रहे पटना मीठापुर बस स्टैंड के डिसूजा यादव

admin

कैमूर-रोहतास का बॉर्डर सील, पुलिस कर रही जांच

admin

Leave a Comment