ETV News 24
Other

किशनगंज में ट्रांसफर होने पर ड्यूटी ज्वाइन नहीं करने वाले डॉक्टर का निबंधन रद्द होगा

स्वास्थ्य विभाग ने ड्यूटी पर योगदान नहीं करने वाले डॉक्टर महेंद्र सिंह के चिकित्सा के निबंधन को रद्द करने की अनुशंसा की है। डॉ. महेंद्र सिंह पटना नगर निगम में चिकित्सा पदाधिकारी सह सहायक स्वास्थ्य पदाधिकारी के पद पर तैनात थे और इन दिनों निलंबित थे।

स्वाथ्य विभाग ने कोरोना महामारी से निबटने को लेकर डॉक्टर सिंह को स्थानांतरित करते हुए मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, किशनगंज के पद पर योगदान देने का निर्देश दिया। किंतु डॉ. सिंह ने वहां योगदान नहीं दिया। विभाग के संयुक्त सचिव अनिल कुमार ने सोमवार को निबंधक, चिकित्सक निबंधन परिषद को पत्र लिखकर डॉ. सिंह की अनुशासनहीनता और कोरोना जैसे वैश्विक महामारी को लेकर असंवेदनशील होने के आरोप में उनके निबंधन को ही रदद् करने की अनुशंसा की।

Related posts

ग्रामीण मजदुरी यूनियन ने आयोजन किया आमसभा

ETV NEWS 24

बिहार में मिले कोरोना के 24 नए मरीज, सूबे में आंकड़ा पहुंचा 932

admin

शकील अहमद एडवोकेट ने कहा दरगाह शरीफ की विवादित प्रबंध समिति के अध्यक्ष के विरुद्ध लाॅक डाऊन को गम्भीरता घटाने ,दुकानदारो से दबाव मे लेकर किराया वसूलने और जेठ मेले को पूरी तरह स्थगित न करने का अपराध पंजीकृत कर प्रशासन वैधानिक कार्यवाही करे

admin

Leave a Comment