ETV News 24
Other

मौसम ने दिखाई तल्खी, 35 तक पहुंचा तापमान

सासाराम

मार्च माह में मौसम का उतार चढ़ाव जारी है। रविवार का दिन अन्य दिनों के अपेक्षा आज का दिन गर्म रहा। रविवार को पक्षेया हवा बह रहा है जिससे मौसम के गर्मी महशुस किया गया। जानकारी के अनुसार जिले के विभिन्न प्रखंडों में सुबह से हीं तेज धूप व हवा का दवाव बना हुआ है। सासाराम शहर का तापमान अधिकतम 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गयी।
कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार ने लाकडाउन किया है। घरों से निकलने पर पाबंदी लगाई गयी है।ऐसे में लोग घरों में रहकर साफ-सफाई और अन्य घरेलु कार्यों को निपटा कर समय पास कर रहे हैं। लेकिन, आज की गर्मी ने लोगों को खासा परेशानी उठानी पड़ी। थोड़ा सा मेहनत वाला काम करने पर पसीना चलने लग रहा था। शाम चार बजे के बाद एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया।

Related posts

रोहतास में काले हिरण की गोली मारकर हत्या, पुलिस पर लगा शिकार करने का आरोप

admin

जहाँ कोरोना वायरस की महामारी को लेकर विश्व परेशान है,पिपरा बाजार में बंदी का खुलेआम उड़ाई जा रही है धज्जियाँ

admin

सोचा जाये तो ये सबसे डरावना है कोरोना संक्रमण

admin

Leave a Comment