ETV News 24
Other

लॉक डाउन के बीच एमजीसीपीएल कंपनी के द्वारा बरूई मुशहरी में 130 बैग राशन गरीबों के बीच वितरण

रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा

शेखपुरा में कोरोना वायरस को लेकर किए गए लॉक डाउन के बाद उत्पन्न संकट में सबसे ज्यादा गरीब और निःसहाय लोगो के बीच भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है इस बीच जिले के एमजीसीपीएल कंपनी के द्वारा बरूई मुसहरी में कुल 130 बैग राशन गरीबों के बीच बाटा गया गौरतलब है कि कंपनी के मैनेजर रवि कुमार गुप्ता ने बताया कि बार्ड संख्या चार में एक सौ तीस बैग लोगो के बीच एवं तेल एवं चावल,दाल,आलू और नमक की व्यवस्था किया गया है, कंपनी के मैनेजर रवि कुमार गुप्ता ने कहा कि इस संकट की घड़ी में भूखो को खाना खिलाना सबसे बड़ी प्राथमिकता है, रवि कुमार गुप्ता ने कोरोना वायरस जैसे महामारी से वचाव के लिए लॉक डाउन का पालन करने की सलाह दी है,साथ ही आम लोगो से भी भूखो को खाना खिलाने के लिए आगे आने का अनुरोध किया है एवं लोगों ने परिवार के लोगों से बाहर से आए लोगों की सूचना प्रशासन को उपलब्ध कराने की अपील भी की ताकि प्रशासन स्वास्थ्य की जांच करा सकें।

Related posts

जानवर के बदबूदार खराब शव से लोगों को मिला राहत

ETV NEWS 24

दो ट्रक मवेशी जप्त, एक तस्कर गिरफ्तार दूसरा फरार

admin

पांच जनवरी को विधानसभा स्तरीय होगा सम्मेलन

admin

Leave a Comment