ETV News 24
Other

तमिलनाडू में फंसे नौहट्टा के तीन सौ मजदूर

नौहट्टा/रोहतास

प्रखंड क्षेत्र के तिलोखर, चुटिया, टिपा आदि कई गांवों के मजदूर तमिलनाडू में फंस गए हैं। उनके पास ना रहने के लिए घर है, ना खाने के लिए भोजन।
बताया जाता है कि तिलोखर के धर्मेंद्र कुमार, प्रभाकर मौर्य, अमर कुमार, संजय राम आदि तमिलनाडू न्यू थर्मल पांवर प्लांट में काम करने गए थे। तीन माह तक काम भी किए। कंपनी हर रविवार को एक सप्ताह के भोजन के पैसा देती थी। लेकिन, लॉकडाउन होने से सभी गायब हो गए हैं। जिसके कारण काम तो बंद है ही, भोजन का पैसा भी नहीं मिल रहा है। कोई ट्रेन भी नहीं चल रही है कि भागकर कम से कम अपने घर पहुंचे। दूरी भी इतनी है कि पैदल भी नहीं जा सकते। फोन पर घरवालों को इसकी सूचना दी। घरवाले भी इस स्थिति में लाचार हैं। स्थानीय प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री व डीएम को मामले की सूचना दी है। मजदूरों को सुरक्षा-भोजन की व्यवस्था करने की मांग की है।

Related posts

समस्तीपुर के शिवाजी के सरहिला गांव में शंध्या में बेखौफ अपराधियों ने 25 वर्षीय नेहा देवी को गोली मारकर किया हत्या

admin

कोरोना महामारी के संकट काल में मनुष्य  बुद्धि और विवेक से काम लें: राजीव रंजन सिंह

admin

धनरुआ में सोहर गीत से गर्भवती महिलाओं की हुई गोद भराई रस्म

ETV NEWS 24

Leave a Comment