ETV News 24
Other

ट्रेन के ठहराव को ले हसन बाजार हाल्ट पर आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन

सासाराम

रोहतास -पटना फास्ट पैसेंजर ट्रेन के हसन बाजार हाल्ट पर ठहराव को ले दैनिक यात्रियों ने आदर्श संघर्ष समिति के तत्वावधान में शनिवार को आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान सासाराम से आये रेल अधिकारी के समझाने-बुझाने पर प्रदर्शनकारी शांत हुए। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व पूर्व जिप सदस्य कौशल्या सिंह कुशवाहा ने किया। प्रदर्शन कर रहे यात्रियों का कहना था कि हसन बाजार हाल्ट पर परिचालन के समय से सासाराम-पटना फास्ट पैसेंजर का ठहराव होता आ रहा है, लेकिन पूर्व मध्य रेलवे के अधिकारियों की गहरी साजिश के तहत सासाराम-पटना फास्ट पैंसेजर का ठहराव आठ फरवरी से ही हसन बाजार हाल्ट पर बंद कर दिया गया। ठहराव बंद करने से यात्रियों को मजबूरन ट्रेन पकड़ने के लिए बिक्रमगंज अथवा पीरो जाने की विवशता हो गयी है। अधिकतर यात्री फास्ट पैसेंजर का ठहराव नहीं होने से अधिक किराया देकर बस अथवा छोटे चारपहिया वाहन से यात्रा कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने यह भी कहा कि हसन बाजार हाल्ट पर रोहतास-भोजपुर की सीमा पर होने के चलते लगभग 50 गांवों के लोग यात्रा करने के लिए ट्रेन पकड़ते हैं और सलाना 10 लाख रुपये का राजस्व आता है।

Related posts

हड़ताली शिक्षकों ने कोरोना के लेकर चलायें जागरूकता अभियान

admin

अजनाईपुर डडवा के दबंग कोटेदार रामजतन यादव ने गरीबों का राशन कर रहा घपला

admin

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शहादत दिवस मनाया गया

admin

Leave a Comment