ETV News 24
Other

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शहादत दिवस मनाया गया

मसौढ़ी/बिहार

मसौढ़ी से नीरज कुमार की रिपोर्ट

मसौढी़ अनुमंडल के ऐतिहासिक गांधी मैदान में बापू के आकादमिक प्रतिमा पर माल्यार्पण कर राष्ट्रपिता बापू को श्रदाजंली अपिॅत किया।देश के आजादी के लड़ाई में मुख्य रूप से नेतृत्व कर अपने प्राण की आहुति देने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को शहादत दिवस पर याद किया गया।मौके उपरान्त राष्ट्रपिता बापु के बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लेते हुए स्वच्छता अभियान के तहत अपने आस पास साफ सफाई रखने का संकल्प लिया।इस मौके पर बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस सचिव मो0 अरफराज साहिल,पटना जिला कांग्रेस कमिटी उपाध्यक्ष ईन्द्रमणी देवी,प्रखणड अधयक्ष प्रमोद चौधरी,उपाधयक्ष पिन्टु रजक,संतोष कुमार,एवं सचिव सोहन प्रसाद मौजूद थे।।

Related posts

“लॉक डाउन ने छीना गरीबों का निवाला भूख की तड़प से पानी पी कर जिने को मजबूर घुमंतू @# Etv News 24”

admin

मसौढ़ी में जननायक कर्पूरी ठाकुर विकास मंच ने की बैठक

admin

2020 का पहला चंद्र ग्रहण 10 जनवरी को लगेगा

admin

Leave a Comment